बिहार दूत न्यूज,पटना।
मुकेश सहनी की नीतीश सरकार के मंत्रिमंडल से छुट्टी कर दी गई है।
मालूम हो कि रविवार की शाम को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मुकेश सहनी को मंत्रीपद से हटाने की सिफारिश की थी। सीएम नीतीश ने राज्यपाल फागू चौहान से पशुपालन एवं मत्स्य मंत्री मुकेश सहनी को उनके पद से हटाने की अनुशंसा की थी। जिसके बाद मुकेश सहनी की नीतीश सरकार के मंत्रिमंडल से छुट्टी कर दी गई है।
बता दें कि बीते बुधवार की शाम को मुकेश सहनी के सभी विधायकों ने उनका साथ छोड़ कर बीजेपी का दामन थाम लिया था।