Download App

समस्तीपुर: 31मार्च तक मुख्यमंत्री ग्राम परिवहन योजना का आवेदन कर सकते हैं इच्छुक लाभार्थी..

संजय भारती , समस्तीपुर
हसनपुर प्रखंड विकास पदाधिकारी जयकिशन ने बताया कि हसनपुर प्रखण्ड में योजना का लक्ष्य 140 है , जिसमें 80 लाभार्थियों को लाभ मिल चुका है शेष 60 लाभार्थियों को 9 वां चरण में लाभान्वित किया जाना है ।

हसनपुर बीडीओ जयकिशन ने बताया कि इस योजना के तहत तिपहिया , चारपहिया आदि वाहन का क्रय किया जा सकता है , इस योजना के तहत अधिकतम एक लाख रुपये तक की सहायता राशि एकमुश्त दी जाती है । उन्होंने कहा कि यह योजना अनुसूचित जाति , अनुसूचित जनजाति एवं अत्यंत पिछङा वर्ग के लिए हैं । प्रत्येक पंचायत में 7 लाभार्थियों का चयन करना है , जिसमें से 04 अनुसूचित जाति तथा 03 अत्यंत पिछङा वर्ग विशेष को ही लाभ दिया जा सकता है । हसनपुर प्रखण्ड विकास पदाधिकारी जयकिशन ने बताया कि मुख्यमंत्री ग्राम परिवहन योजना के तहत प्रत्येक प्रखंड में 02 एम्बुलेंस का लक्ष्य दिया गया है , एम्बुलेंस क्रय करने पर 2 लाख रुपए का एकमुश्त सहायता राशि दिया जायगा । बीडीओ ने लाभार्थी से कहा कि आवेदक के पास ड्राइविंग लाइसेंस का होना अनिवार्य है । बीडीओ जयकिशन ने लाभार्थी से अनुरोध के साथ सूचित किया है कि इच्छुक लाभार्थी अविलम्ब 31 मार्च तक ऑनलाइन आवेदन करें । उन्होंने बताया कि विशेष जानकारी की आवश्यकता हो तो कार्यालय आकर जानकारी प्राप्त कर सकते हैं । हसनपुर बीडीओ जयकिशन ने बताया कि एक लाख सहायता राशि के अलावा यदि आवश्यकता होगी तो , बैंक से ऋण की भी व्यवस्था का भी प्रावधान है ।

Leave a Comment

[democracy id="1"]
Translate »