संजय भारती , समस्तीपुर
समस्तीपुर जिला के हसनपुर प्रखण्ड क्षेत्र के बड़गांव गांव के किसान राजेश कुमार एवं गृहिणी चांदनी देवी के पुत्र आनंद राज ने मैट्रिक परीक्षा 2022 में 426 अंक प्राप्त कर सफलता का झंडा लहराकर उल्लेखनीय सफलता हासिल की है ।
आनंद राज के पिता राजेश कुमार किसान हैं तो माता चांदनी देवी गृहिणी हैं ।आनंद राज के माता पिता अपने पुत्र के सफलता पर खुशी का इजहार करते हुए बताया कि मेरा पुत्र आनंद राज उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय बड़गांव से पढ़ाई की है और इसकी तैयारी ग्रामीण परिवेश में ही किया गया । । इसके लिए हम अपने पुत्र को उज्जवल भविष्य के लिए बधाई एवं शुभकामनाएं देता हूँ कि मेरा पुत्र ग्रामीण परिवेश में पढ़ाई कर हमलोगों को गौरवान्वित किया है । इस खुशी के मौके पर पूर्व जिला पार्षद शम्भु भूषण यादव , पूर्व मुखिया भीखरंजन यादव , शिक्षक सुशान्त कुमार सुमित , पंचायत समिति सदस्य सीमा भारती , रालोजपा प्रखण्ड अध्यक्ष गौड़ी शंकर यादव , चन्द्रवीर कुमार , प्रिंस यादव , कुणाल कुमार आदि परिवार के सदस्यों ने आनंद राज को मंगलकामना के साथ उज्ज्वल भविष्य के लिए हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दिया ।