संजय भारती , समस्तीपुर
समस्तीपुर जिला के पटोरी प्रखण्ड के शाहपुर पटोरी बाज़ार गोला रोड स्थित राज लक्ष्मी नर्सिंग होम कर्मी मीरा देवी के पुत्र प्रियरंजन कुमार ने मैट्रिक बोर्ड परीक्षा 2022 में 453 नंबर लाकर सफलता का परचम लहरा दिया है । प्रियरंजन के सिर पर पिता का साया नहीं है ।
बाबजूद प्रियरंजन की विधवा मां मीरा देवी नीजी नर्सिंग होम में काम कर प्रियरंजन की पढ़ाने में कोई कमी नहीं होने दी । पुत्र ने भी माँ की सपोर्ट पाकर पूरी मेहनत लगन से पढ़ाई पर ध्यान लगाएं रहा । जिसका परिणाम प्रियरंजन मैट्रिक परीक्षा 2022 के रिजल्ट में 453 अंक लाकर अपने माँ के सपनों के विश्वास पर खड़ा उतरते हुए स्कूल टॉपर बनकर सफलता हासिल की है । जिस पर इनके गांव धर्मपुर बांदे में खुशी का माहौल है । वहीं प्रियरंजन की इस सफलता से बांदे हाई स्कूल के शिक्षक भी प्रियरंजन पर गर्व महसूस कर रहे हैं । प्रियरंजन के सफलता पर श्री राम ईश्वर राय , पटोरी जदयू प्रखण्ड अध्यक्ष सुबोध कुमार राय , डॉ इंतखाब आलम , डॉ लक्ष्मीकांत राय , डॉ नीतीश कुमार , राजलक्ष्मी नर्सिंग होम के संचालक डॉ स्वामीकांत , डॉ अमरजीत कुमार , वशिष्ठ कुमार , रीता देवी , गुड्डू कुमार , सुधांशु कुमार आदि ने प्रियरंजन के सफलता पर बधाई देते हुए उज्जवल मंगलकामना भविष्य की कामना करते हुए शुभकामनाएं दी है ।