Download App

समस्तीपुर : अजब प्यार की गजब कहानी, आस वेलफेयर सोसाइटी ने कराई मंदिर में शादी

संजय भारती , समस्तीपुर
समस्तीपुर के विद्यापतिधाम में आस वेलफेयर सोसाइटी के तत्वधान में असहाय लड़का केशव कुमार लड़की सजना कुमारी (काल्पनिक नाम) जिला कुशीनगर की रहने वाली है । जो दोनों बीते 2 साल से एक दूसरे के प्यार के बंधन में बंधे थे । प्यार का परवान इतना चढ़ा की दोनों ने अपने अपने परिवार को मनाने गए मगर लड़की के परिवार वालों ने रिश्ते को स्वीकार नहीं किया । जिसे लेकर दोनों घर छोड़कर भाग निकले ।

बताया गया कि लड़का के परिवार वालों ने रिश्ता को माना और स्वीकार भी किया और संस्थान के माध्यम से समस्तीपुर जिला के विद्यापति धाम मंदिर में दोनों को एक दूजे के रिश्ते में बांध दिया गया । वहीं शादी के बंधन में बंधे लड़का व लड़की का कहना है हम दोनों बालिग हैं सही गलत का फैसला हमलोग खुद ले सकते हैं । समस्तीपुर आस वेलफेयर सोसाइटी के संस्थापक सचिव मनीष कुमार ने दोनों को रिश्ते के धागे में बांधने में मदद किया और आशीर्वाद प्रदान किया।
मौके पर बिहार एनजीओ संघ के सचिव संजय कुमार बबलू ने वर वधु को आशीर्वाद देते हुए कहा परिवार वालों को एक दूसरे को समझना चाहिए ।
मौके पर मौजूद टीम आस खुशबू , रौशन , रविंद्र खत्री , विकास झा , दीपक , चंदन , सुबोध , सद्दाम , मिशा , छोटू , रोहित राज इत्यादि ने अपना सहयोग किया एवं आशीर्वाद दिया ।

Leave a Comment

क्या वोटर कार्ड को आधार से जोड़ने का फैसला सही है?
Translate »
%d bloggers like this: