Download App

पटना: बिल्डर की दबंगई युवक की जमकर की पिटाई, प्राथमिकी दर्ज

पटना,बिहार दूत न्यूज।

छठ पूजा का प्रसाद लेकर लौट रहे युवक पर दबंग लोगो ने जानलेवा हमला किया। शुभम कुमार के मुताबिक करीब शाम 7 बजे घाट से छठ का प्रसाद ले घर लौट रहा था तभी ऋषभ सिन्हा अपने बाउंसरो के साथ रुकनपुरा कि तरफ जा रहा था, तभी मामूली विवाद में यूथ होम डेवलपर्स प्राइवेट लिमिटेड के डायरेक्टर ऋषभ सिन्हा और उसके सभी हथियार बंद बाउंसरो ने शुभम कुमार पर जानलेवा हमला कर दिया।

निहत्था शुभम कुमार के मुताबिक सभी बाउंसर हथियार और लाठी डंडे से लैस थे। इस घटनाक्रम में शुभम कुमार गंभीर रूप से घायल हो गया। इतना ही मारपीट करने के बाद भी उनका जी नहीं भरा तो पीड़ित युवक को गाड़ी में उठाकर ले जाने का प्रयास किया। लेकिन वहां मौजूद लोगों के हस्तक्षेप के कारण आरोपी नाकाम रहे हैं। भीड़ जुटता देख सभी आरोपी मौके से फरार हो गए। वही जानकारी के मुताबिक ऋषभ सिन्हा पर हत्या,मारपीट जैसे कई संगीन मामले दर्ज हैं। फिलहाल शुभम ने पूरे मामले की जानकारी रूपसपुर थाने में दी है। जिस पर रूपसपुर थाने की पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।

Leave a Comment

क्या वोटर कार्ड को आधार से जोड़ने का फैसला सही है?
  • Add your answer
Translate »
%d bloggers like this: