संजय भारती , समस्तीपुर
समस्तीपुर रेल मंडल के समस्तीपुर जक्शन के सिक लाईन के पास 20 करोड़ रूपये की लागत से एचएलबी कोच मेंटेनेंस वर्कशॉप की मंजूरी रेलवे से मिलने पर रेल विकास – विस्तार मंच के जिला संयोजक शत्रुघ्न पंजी ने खुशी व्यक्त करते हुए इसे संघर्ष की जीत बताया है साथ ही इसमें पहल करने के लिए उन्होंने मंडल रेल प्रबंधक आलोक अग्रवाल के प्रति धन्यवाद व्यक्त किया । उन्होंने समस्तीपुर रेल मंडल का यांत्रिक कारखाना में बड़ी लाईन माल डिब्बे का भी पोओएच कराने का मंडल रेल प्रबंधक से आग्रह किया है । उन्होंने इस बाबत बताया है कि रेल विकास – विस्तार मंच की ओर से इस मांग को लेकर लंबे समय से सर्वदलीय धरना – प्रदर्शन किया जा रहा था । पंजी ने जानकारी देते हुए कहा है कि फिलहाल एचएलबी कोच को आईओएच एवं पीओएच कार्य के लिए गोरखपुर भेजा जाता था । इससे कई कार्य प्रभावित होता था । अब ये कार्य रेल मंडल के समस्तीपुर में ही होगा । श्री पंजी ने कहा है कि इस नये कारखाने के निर्माण से जिले के विकास का अवरुद्ध रास्ता खुलेगा । इस आशय की जानकारी रेल विकास – विस्तार मंच के सदस्य सह भाकपा माले नेता सुरेंद्र प्रसाद सिंह ने मंगलवार को प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से दिया है ।