बिहार दूत न्यूज, समस्तीपुर।
राष्ट्रीय स्वाभिमान जागृति समिति बिहार के द्वारा आजादी के 75 वर्ष पूरा होने पर अमृत महोत्सव कार्यक्रम के तहत
स्वतंत्रता संग्राम महानायक बाबू वीर कुंवर सिंह जी के 23 अप्रैल 2022 को उनके जयंती पर जगदीशपुर, भोजपुर में आयोजित ” विजयोत्सव कार्यक्रम” में मुख्य अतिथि के रुप मे केंद्रीय गृह व सहकारिता मंत्री अमित शाह रहेंगे।
इस ऐतिहासिक कार्यक्रम में समस्तीपुर से व्यापक भागीदारी को लेकर भारतीय जनता पार्टी समस्तीपुर जिला का बैठक जिला कार्यालय हरपुर ऐलौथ समस्तीपुर में हुआ। आज के इस बैठक में समस्तीपुर से पांच हजार लोगों के साथ शामिल होने का का निर्णय लिया गया। इसके लिए भारतीय जनता पार्टी के प्रमुख कार्यकर्ताओं को पंचायत स्तर से लेकर जिला स्तर तक दायित्व दिया गया है।