बिहार दूत न्यूज, पटना।
मोकामा औंटा में विष्णु महायज्ञ कार्यक्रम के उद्घाटन के अवसर पर आयोजकों ने नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव को स्वर्ण मुकुट पहनाकर स्वागत किया ।
नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव के साथ विधान पार्षद कार्तिक कुमार, अजय कुमार सिंह, पूर्व विधान पार्षद आजाद गांधी, पूर्व विधायक फुलेना सिंह, प्रदेश राजद प्रवक्ता एजाज अहमद, राजेश पाल ,कृष्णा ठाकुर, सुबोध कुमार सिंह श्रीमती नमिता नीरज सिंह सहित अन्य गणमान्य नेतागण उपस्थित थे।
नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी ने कहा कि समरस समाज से ही धर्म और समाज का बेहतर निर्माण हो सकता है।
इसके लिए सभी को मिलकर सोच बनानी होगी। साथ ही उन्होंने कहा कि धर्म सद्भाव का संदेश देता है और इससे प्रेम को बढ़ावा मिलता है । लेकिन कुछ लोग धर्म के नाम पर नफरत फैला रहे हैं जो कहीं से उचित नहीं है इन्होंने सभी से मिलकर पूरी मजबूती के साथ लड़ने का संकल्प लिया। विष्णु महायज्ञ के आयोजक श्री देव नारायण सिंह उर्फ मिक्की बाबू ने श्री तेजस्वी प्रसाद यादव का स्वागत किया।