संजय भारती , समस्तीपुर
जिले के बंगरा थाना के रहिमाबाद बहेलिया टोला स्थित बर्फ फैक्ट्री से अमोनिया गैस लीक कांड की जांच करने भाकपा माले प्रखण्ड सचिव सुरेंद्र प्रसाद सिंह के नेतृत्व में प्रखण्ड कमिटी सदस्य प्रभात रंजन गुप्ता , ऐपवा जिला अध्यक्ष बंदना सिंह , इनौस के जिला अध्यक्ष राम कुमार, प्रखण्ड उपाध्यक्ष मो० एजाज़ , संतोष कुमार की टीम ने घटना स्थल पर पहुंचकर घटना स्थल का निरिक्षण किया। आस – पड़ोस का क्षेत्र का मुआयना कर स्थानीय लोगों से घटना के बारे में जानकारी प्राप्त की ।
ग्रामीणों द्वारा घटना के खिलाफ कॉलेज गेट के पास सड़क जाम का सक्रिय समर्थन भी दिया । इस दौरान घटना स्थल पर पहुंचे प्रखण्ड विकास पदाधिकारी मनोज कुमार , अंचलाधिकारी सीमा रानी , ताजपुर थानाध्यक्ष ब्रजकिशोर सिंह समेत टेक्निकल टीम के अन्य अधिकरियों से घटना की उच्च स्तरीय जांच कराने , पीड़ितों की सरकारी खर्च पर संपूर्ण ईलाज की व्यवस्था करने , अमोनिया गैस समाप्त करने को लेकर छिड़काव कराने की मांग की । तत्पश्चात टीम ने रेफरल अस्पताल जाकर भर्ती गर्भवती 30 वर्षीय गुंजा देवी , 65 वर्षीय ललीता देवी , 11 वर्षीय साक्षी कुमारी आदि से हालचाल पूछा 60 वर्षीय जवाहर साह की ईजाज के दौरान हुई मृत्यु से क्षेत्रवासी दहसत में हैंं । माले नेताओं ने मृतक के परिजन को 20 लाख रूपये मुआवजा एवं सरकारी नौकरी देने की मांग की । मौके पर जांच टीम के नेतृत्वकर्ता सुरेंद्र प्रसाद सिंह ने गैस लीक कांड की उच्च स्तरीय जांच कराने , पीड़ितों को बेहतर ईलाज की व्यवस्था कराने एवं मुआवजा देने , प्रभावित क्षेत्रों में छिड़काव कराने , भविष्य में घटना की पुनरावृत्ति न हो इसकी गारंटी करने , प्रभावित क्षेत्र में मेडिकल कैम्प लगाकर लोगों की स्वास्थ्य की निगरानी करने की मांग की ।