Download App

समस्तीपुर : हसनपुर में बिजली कटौती का सुधार नहीं हुआ तो होगा आंदोलन : शम्भू भूषण

संजय भारती , समस्तीपुर

समस्तीपुर जिला के हसनपुर विधान सभा क्षेत्रों में इन दिनों भीषण गर्मी को लेकर सरकार द्वारा एलर्ट जारी करने के बाबजूद हसनपुर मेंं बिजली विभाग की मनमानी चरम पर है । उक्त बातें राजद किसान प्रकोष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष सह पूर्व जिला पार्षद शम्भू भूषण यादव ने कहा । उन्होंने बताया कि सरकार मौसम विभाग के हवाले से बार बार लोगों को भीषण गर्मी से बचाव को लेकर चेतावनी देकर एलर्ट कर रहे हैं तो वहीं हसनपुर में बिजली विभाग के रवैये से आम उपभोक्ता बिजली की कटौती से परेशान हैं । प्रांतीय राजद नेता शम्भू भूषण यादव ने कहा कि बिजली निजीकरण के बाद बिहार में महंगा बिजली होने के बाबजूद इस भीषण गर्मी में अनियमित बिजली आपूर्ति से आम उपभोक्ता खासे परेशान हैं , बिजली नहीं रहने के कारण बच्चों के अभिभावक बच्चों के भविष्य को लेकर चिंतित हैं क्योंकि बिजली गुम होने से बच्चों के पढ़ाई पर संकट देखा जा रहा है । लोग बल्ब जलने एवं पंखे चलने के इंतजार में लोग रतजग्गा कर रहे हैं तो क्षेत्र में कहीं कहीं पीने की पानी के लिए हाहाकार मचा है । बिजली विभाग की मनमानी से बिजली की कम आपूर्ति तो है ही वहीं स्थानीय स्तर पर बिजली विभाग के अधिकारी , मिस्त्री की कमी व विभाग की लापरवाही इस समस्या को और भी भयावह बना दिया है । चर्चित बिजली संकट पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते पूर्व जिला पार्षद शम्भू भूषण ने कहा कि उपर से बिजली रहने के बाबजूद भी स्थानीय स्तर पर बिजली प्रायः ही गुम रहा करती है । उन्होंने बताया बिजली आपूर्ति के हिसाब से क्षेत्र में ट्रांसफार्मर की कमी से औभरलोड के कारण फेज गलना , तार टूटना , जंपर गलना , हैंडिल – स्वीच आदि की गड़बड़ी आम बात है । लेकिन शिकायत करने के बाबजूद स्थानीय बिजली विभाग के अधिकारी , मिस्त्री की मनमानी एवं लापरवाही भी एक बड़ी समस्या है । उपभोक्ताओं के द्वारा विभाग को फोन करने पर हसनपुर बिजली कॉल सेंटर का फोन नहीं उठाना , बिजली जेई को शिकायत करने पर तत्काल गड़बड़ी ठीक करने के बजाय , “ठीक है”, “देख लेते हैं”, “आते हैं”, “भेजते हैं”,”मानव बल का आभाव है , थोड़ा देर लगेगा”, जैसे जुमला सुना दिया जाता है । परिणामस्वरूप एक घर में लाईन है तो पड़ोसी के यहाँ बिजली घंटों घंटे तक गायब रहा करती है । आप ग्रामीण इलाके में देखेंगे कि सड़क के इस पार बिजली लाईन है तो उस पार का बिजली लाइन गायब रहती है । यदि लाईन है भी तो वोल्टेज नहीं , लोग दूर स्थित चापाकल से पानी ले जाने को विवश हैं क्योंकि कम वोल्टेज के कारण नलजल का मोटर नहीं चलना हसनपुर क्षेत्र के लिए आम बात है । इसी प्रकार की बिजली कटौती की क्षेत्र के अन्य कई जगहों से भी मिलना बताया गया है । सूत्रों की माने तो बिजली विभाग के स्टोर में ट्रांसफार्मर का बुश , एवी स्वीच आदि का उपलब्ध नहीं होना बताया जाता है । राजद नेता शम्भू भूषण यादव ने बताया कि बिजली उपभोक्ताओं के शिकायत पर हसनपुर क्षेत्रों के कुछ जगहों पर तहकीकात के बाद उक्त मामले की जानकारी ली जो सही पाया गया । उन्होंने वरीय विधुत अधिकारियों से हसनपुर क्षेत्रों में तमाम बिजली गड़बड़ी को दुरूस्त कर अनवरत बिजली आपूर्ति करने की मांग की । अन्यथा हसनपुर बिजली विभाग के खिलाफ आंदोलन शुरू किया जाएगा ।

Leave a Comment

[democracy id="1"]
Translate »