समस्तीपुर, बिहार दूत न्यूज।
जेल परिसर में जीविका द्वारा संचालित दीदी की जलपान गृह एवं नीरा बिक्री केंद्र का उद्घाटन जिलाधिकारी योगेंद्र सिंह द्वारा फीता काटकर किया गया।
मौके पर जेल अधीक्षक ज्ञानिता गौरव, जीविका के डीपीएम गणेश पासवान, बीपीएम नीलेश कुमार सिन्हा, अन्य अधिकारी एवं जीविका दीदियां उपस्थित थी।
मौके पर डीएम ने जीविका के कार्यों की प्रशंसा करते हुए कहा कि जेल परिसर में दीदी की जलपान गृह से जहां रोजगार का सृजन होगा, वहीं मुलाकातियों एवं पुलिस लाइन से जुड़े कर्मियों को शुद्ध, पौष्टिक जलपान उपलब्ध होगा। उन्होंने नीरा पेय के उपयोग पर भी बल दिया।