Download App

जयंती पर याद किए गए दानवीर शुरवीर भामाशाह..

संजय भारती , समस्तीपुर

समस्तीपुर जिला के विभूतिपुर प्रखंड में पहली बार तेली साहू समाज के लोगों ने दानवीर शुरवीर भामाशाह की जयंती मनाया । इस समारोह कार्यक्रम की अध्यक्षता युवा समाज सेवी कन्हैया गुप्ता ने किया । समारोह को सम्बोधित करते हुए कन्हैया गुप्ता ने कहा कि आज तक विभूतिपुर प्रखंड में दानवीर भामाशाह साहब की जयंती किसी ने नहीं मनाया । भामाशाह सिर्फ बिहार , झारखंड , मध्यप्रदेश जैसे राज्य में ही नहीं बल्कि पूरे विश्व और सम्पूर्ण इतिहास में अमर हैं । भामाशाह राष्ट्र गौरव मातृभूमि की रक्षा करने वाले अपनी सम्पूर्ण संपत्ति दान करने वाले महान वीर सपूतों में से एक थे । हल्दी घाटी के युद्ध में पराजित महाराणा प्रताप के लिए उन्होंने अपनी निजी सम्पत्ति में इतना धन दान दिया था कि जिससे 25000 सैनिकों का 12 वर्ष तक जीवन निर्वाह हो सकता था । प्राप्त सहयोग से महाराणा प्रताप में नया उत्साह उत्पन्न हुआ और उन्होंने पुन: भामाशाह दानवीर के साथ काबिल सलाहकार , योद्धा , शासक व प्रशासक भी थे । इस समारोह कार्यक्रम को पिंटू साहू , अंकेश कुमार साहू , राहुल गुप्ता , अजीत कुमार और हर्ष रंजन ने बढ़चढ़कर सहयोग किया । वहीं अध्यक्षता कर रहे कन्हैया गुप्ता ने कहा कि यदि इसी तरह का प्यार और सहयोग मिलता रहा तो अगले वर्ष इससे और बेहतर तरीकों से कार्यक्रम आयोजित की जाएगी । भामाशाह जयंती कार्यक्रम के अवसर पर रामकिशन साह , गोपाल साह , प्रेम लाल साह , दिलीप साह , शेखर जी , सोनू कुमार , दशरथ जी समेत क्षेत्र के सैकड़ों गणमान्य लोग उपस्थित थे ।

Leave a Comment

क्या वोटर कार्ड को आधार से जोड़ने का फैसला सही है?
  • Add your answer
Translate »
%d bloggers like this: