पटना, बिहार दूत न्यूज।
भीषण गर्मी को देखते हुए सर्व जन कल्याण समिति के द्वारा मुख्य सड़क अंबेडकर पथ बेली रोड पर आमजन की सुविधा हेतु नि:शुल्क ठंडा पेयजल की व्यवस्था का शुभारंभ किया गया।
मौके पर समिति के सचिव मिथिलेश कुमार सिन्हा ने कहा कि समिति के सदस्यों एवं स्थानीय निवासियों के सहयोग से यह समिति जनहित के कार्यों को संपादित करने की दिशा में प्रयासरत है।
इस अवसर पर समिति के अध्यक्ष सुरेंद्र कुमार उर्फ ट्विंकल जी ,सचिन मिथिलेश कुमार सिन्हा, कोषाध्यक्ष रमेश कुमार रमन, कार्यकारिणी सदस्य देवेंद्र कुमार लाल, मोहम्मद नजम अख्तर, सोनी कुमारी, अरुण कुमार सिंह, उमेश प्रसाद ,गिरीश कुमार सिंह, तथा संरक्षक मंडल के श्याम किशोर प्रसाद शशि कुमार सिंहा शशि भूषण प्रसाद वर्मा एवं समिति के अन्य सदस्य विश्वनाथ प्रसाद सिन्हा आदि उपस्थित रहे ।