Download App

ईद-उल-फितर: JDU नेता उपेन्द्र कुशवाहा ने लोगों से मिल कर दिया मुबारकबाद

बिहार दूत न्यूज, पटना।
ईद के अवसर पर सबजीबाग स्थित कमाल प्रवेज के आवास पर पहुचें JDU नेता उपेन्द्र कुशवाहा ने
लोगों से मिल कर मुबारकबाद दिया।
उन्होंने कहा कि ईद के इस महान त्यौहार को हमसब मेल मुहब्बत और भाईचारा के साथ मनायें। इस त्योहार की ख़ुशी में अपने पास, पड़ोस के लोगों के साथ – साथ गरीब भाई- बहनों को अपनी खुशी में शामिल करें। उपेन्द्र कुशवाहा ने यहां काफी लोगों से मुलाकत कर

Advertisement

कहा कि ये अजीम पर्व अल्लाह ताला ने रोज़ेदारों को इनाम के तौर पर अता किया है। पूरे एक माह तक कठिन रोज़े के फ़र्ज़ की अदायगी, इबादत, फितरे ,ज़कातऔर तमाम अल्लाह के हुक्म की अदायगी के साथ इंसानी खिदमत को कबूल करे और इसे मकबूल करे यही हम सबकी दुआ है कि अल्लाह हमसब पर अपनी रहमतों की बारिश करे और तमाम परेशानी , मुसीबत और तमाम आफात से हिफाज़त करें।

Leave a Comment

क्या वोटर कार्ड को आधार से जोड़ने का फैसला सही है?
Translate »
%d bloggers like this: