बिहार दूत न्यूज, पटना।
देश की प्रसिद्ध आईएएस एकेडमी परफ़ेक्शन आइएएस के द्वारा बीपीएससी 67वीं परीक्षा के तैयारी के लिये प्रयास नाम से 6 निःशुल्क टेस्ट का आयोजन किया गया था।
उसी क्रम में निःशुल्क परीक्षा आवासन योजना की शुरूआत परफ़ेक्शन आईएएस के द्वारा की गयी है। इस पर संस्था के प्रबंध निदेशक रौशन प्रिय का कहना है कि हमारा सिर्फ एक मकसद है बिहार के प्रतिभावान छात्रों को सटीक मंच देना, जहां वें अपने प्रतिभा का लोहा दिखा सके।
परफ़ेक्शन आईएएस के निदेशक चंदन प्रिय ने बताया की इस प्रयास के द्वारा हमने दूर के अभ्यार्थियों के लिये बिहार के कुछ जिलों पर रेस्ट हाउस में रहने की व्यवस्था की है, ताकि छात्र सेंटर आकर परीक्षा आसानी से दे सके। कुछ जिलों में रेस्ट हाउस के द्वारा छात्रों को परीक्षा देने के दौरान होने वाली समस्या को कम कर सकते है। इसके तहत छात्र “पहले आओ पहले पाओ” की नीति को ध्यान में रखते हुए इसकी बुकिंग करेंगे।