Download App

जीविका के राज्य परियोजना प्रबंधक पहुंचे समस्तीपुर, कृषि गतिविधियों का लिया जायजा

बिहार दूत न्यूज, समस्तीपुर।
विश्व बैंक की टीम के संभावित समस्तीपुर भ्रमण की तैयारी का जायजा लेने के लिए गुरुवार को जीविका के राज्य परियोजना प्रबंधक (कृषि) मनोज कुमार समस्तीपुर पहुंचे। अपने भ्रमण के दौरान राज्य परियोजना प्रबंधक पूसा, सरायरंजन आदि प्रखंडों का भ्रमण कर कृषि गतिविधियों का जायजा लिया। एसपीएम ने जिले में संचालित कृषि यंत्र बैंक, उत्पादक कंपनी के साथ-साथ कृषि उधमियों से भी बातचीत की। भ्रमण उपरांत राज्य परियोजना प्रबंधक मनोज कुमार ने बताया कि विश्व बैंक का एक दल जिले में जीविका द्वारा संचालित कृषि एवं गैर कृषि गतिविधियों का निरीक्षण करने वाला है। जिसकी तैयारी को लेकर जिले में आजीविका संबंधी विभिन्न गतिविधियों का अध्ययन किया जा रहा है। जीविका के राज्यस्तरीय पदाधिकारी ने जीविका, समस्तीपुर की गतिविधियों पर संतोष जाहिर करते हुए कहा कि जीविका, समस्तीपुर अपने लक्षित समुदाय के आजीविका सम्बन्धी गतिविधियों को बेहतर तरीके से संचालित कर रहा है।
मौके पर जीविका के जिला परियोजना प्रबंधक गणेश पासवान ने एसपीएम को जिले में संचालित विभिन्न गतिविधियों से अवगत कराया। भ्रमण के दौरान जीविका के प्रबंधक मनोज रंजन, बैधनाथ साहू आदि उपस्थित थे।

Leave a Comment

[democracy id="1"]
Translate »