Download App

घरेलू रसोई गैस हुआ 50 रूपये महंगा, गैस पर खाना गरीबों के लिए मुश्किल: बंदना सिंह

संजय भारती , समस्तीपुर

समस्तीपुर में घरेलू रसोई गैस सिलिंडर पर पुनः 50 रूपये की मूल्यवृद्धि को असहनीय बताते हुए ऐपवा जिला अध्यक्ष सह भाकपा माले नेत्री बंदना सिंह ने मोदी सरकार को महंगाई के जिम्मेवार बताते हुए बढ़ती मूल्य को नियंत्रित करने की मांग की है । महिला नेत्री ने कहा है कि यह वृद्धि सबके लिए है. अब भाजपा- जदयू के नेताओं को महंगाई को डार्लिंग नहीं डायन मानकर विरोध करना चाहिए । उन्होंने कहा है कि बढ़ती महंगाई के वरखिलाफ डीजल, पेट्रोल, रसोई गैस की कीमत घटाने को लेकर देश में संघर्ष चल रहा था लेकिन उल्टे कीमत घटाने के बजाय मोदी सरकार द्वारा पुनः रसोई गैस की कीमत 50 रूपये बढ़ा देना जन विरोधी कदम है । इस मूल्य वृद्धि से अन्य चीजें भी महंगे होंगे । सरकार इस मूल्य वृद्धि को तत्काल वापस लें ।

Leave a Comment

[democracy id="1"]
Translate »