संजय भारती , समस्तीपुर
समस्तीपुर जिला के ताजपुर प्रखंड में मजदूरों का प्रतिनिधि संगठन खेग्रामस को मजबूत करने की कवायद माले ने प्रखण्ड में शुरू कर दिया है । प्रखण्ड में 15 हजार मजदूरों को खेग्रामस का सदस्य बनाने के लक्ष्य के मद्देनजर शनिवार से मोतीपुर वार्ड-13 में रात्रि सदस्यता अभियान भाकपा माले राज्य कमिटी सदस्य बंदना सिंह ने नेतृत्व में शुरू किया गया । अभियान में ब्रहमदेव प्रसाद सिंह, राजदेव प्रसाद सिंह, बासुदेव राय, दिनेश प्रसाद सिंह, माले प्रखण्ड सचिव सुरेन्द्र प्रसाद सिंह आदि ने भाग लिया । इस दौरान सदस्यता के लिखित उद्देशिका का पाठ कर नये सदस्यों को विस्तारपूर्वक समझाते हुए खेग्रामस को घर – घर फैलाने का संकल्प लिया गया । इस दौरान महिलाओं को संबोधित करते हुए माले राज्य कमिटी सदस्य बंदना सिंह ने कहा कि मजदूरों के हक – हूकूक को लेकर देश स्तर पर खेग्रामस सक्रिय है. मजदूरों पर दमन – जुल्म के खिलाफ खेग्रामस मजदूर आंदोलन के अग्रीम पंक्ति में खडा़ रहकर संघर्ष संचालित करता रहा है । इसे स्थानीय स्तर पर और मजबूत कर सरकार की मजदूर विरोधी एवं दमनकारी नीति के खिलाफ मजदूरहित को लेकर संघर्ष तेज करने की ओर बढ़ना चाहिए ।