संजय भारती , समस्तीपुर
समस्तीपुर जिला के हसनपुर प्रखंड क्षेत्र के 6 निजी विद्यालयों को शिक्षा विभाग द्वारा मान्यता प्रदान किए जाने से संचालकों के साथ साथ बच्चों में खुशी की लहर दौड़ गई है । बता दें कि प्रखंड क्षेत्र के गली – कूचे में संचालित हो रहे निजी विद्यालयों के संचालकों पर सरकार द्वारा नकेल कसने के बाद कुल 19 संचालकों ने ई-संबंद्धन के लिए शिक्षा विभाग के पोर्टल पर आनलाइन आवेदन किया था ।जिसमें प्रोग्रेसिव सेंट्रल हाई स्कूल पटसा , प्रोग्रेसिव सेंट्रल स्कूल सकरपुरा , दिल्ली पब्लिक स्कूल चीनी मिल पुल के निकट हसनपुर बाजार , आइडियल स्कूल पटसा , संत जोन पब्लिक स्कूल दुधपुरा एवं स्कॉलर्स पब्लिक स्कूल दुधपुरा को बिहार शिक्षा विभाग ने सभी मानकों की सत्यापन के बाद विद्यालय संचालन करने की मान्यता दे दी है । इस संबंध में प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी संगीता मिश्रा ने बताया कि अब तक प्राप्त आवेदनों की जांच में बिना मान्यता के 17 निजी विद्यालय पाये गए हैं । यानी ऐसे विद्यालय केवल कागज पर सीबीएसई या अन्य बोर्ड से बिना मान्यता प्राप्त के संचालित हो रहे हैं । लेकिन विभाग के निर्देश मिलते ही प्रखंड क्षेत्र के 19 विद्यालय संचालकों द्वारा शिक्षा विभाग के पोर्टल पर मान्यता के लिए आवेदन किया गया । जिसमें से 6 विद्यालयों को तत्काल जांचोपरांत शिक्षा विभाग द्वारा मान्यता दी गई है । इस संबंध में दिल्ली पब्लिक स्कूल के संचालक संजय गुप्ता व निदेशक राजी गुप्ता ने बताया कि बिहार शिक्षा विभाग द्वारा 6 विद्यालयों को मान्यता दिए जाना एतिहासिक कदम है । अब मान्यता प्राप्त विद्यालय संचालक अपने ही विद्यालय के कोड से नामांकन और परीक्षा में भाग लेने के लिए बच्चों का रजिस्ट्रेशन कर सकेंगे । वहीं निदेशक रामकिशोर राय , संजय कुमार मिश्रा , मणिकांत झा आदि ने 6 विद्यालयों को संचालन करने की मान्यता देने पर शिक्षा विभाग के अधिकारियों को बधाई दी है ।