संजय भारती , समस्तीपुर
समस्तीपुर जिला के हसनपुर थाना में पहली बार बुधवार को महिला थानाध्यक्ष निशा भारती ने लिया योगदान ।
इनके योगदान से क्षेत्र में बढ़ रहे महिला पर अत्याचार पर अंकुश लगेगा ही एवं अपराध कंट्रोल करना इनकी पहली प्राथमिकता है साथ ही साथ क्षेत्र में अमन चैन शांति भी कायम रहेगा । इनके बारे में बताया जाता है कि काफी कर्तव्यनिष्ठ अधिकारी हैं ।