पटना, बिहार दूत न्यूज।
बिहार प्रदेश राष्ट्रीय जनता दल के प्रवक्ता एजाज अहमद एवं प्रदेश महासचिव सह पूर्व विधान पार्षद आजाद गांधी पूर्व विधायक रामाशीष यादव ,मत्स्यजीवी प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष अरविंद कुमार साहनी, पूर्व महासचिव कृष्णा ठाकुर सहित अन्य राजद नेताओं ने डॉक्टर मीसा भारती को दोबारा और डॉक्टर फैयाज अहमद को निर्विरोध राज्यसभा सदस्य चुने जाने पर बधाई देते हुए खुशी जाहिर की है। और कहा कि इससे राष्ट्रीय जनता दल को राज्यसभा में मजबूती मिलेगी । साथ ही अब राज्यसभा में राष्ट्रीय जनता दल के 6 सदस्य हो गए हैं ।
ये दोनों राज्यसभा में पूरी मजबूती के साथ बिहार के हितों तथा राष्ट्रीय जनता दल के नीति और सिद्धांतों के अनुरूप राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री लालू प्रसाद के विचारों को मजबूती के साथ आगे बढ़ाएंगे और नेता प्रतिपक्ष श्री तेजस्वी प्रसाद यादव के द्वारा उठाए गए मुद्दों बेरोजगारी, महंगाई ,किसानों तथा मजदूरों के साथ साथ अन्य ज्वलंत मुद्दों को मजबूती के साथ राज्यसभा में रखेंगे । दोनों के निर्विरोध निर्वाचन से राष्ट्रीय जनता दल के समर्थकों और कार्यकर्ताओं में काफी खुशी देखी जा रही है।