Download App

तारिक अनवर समेत सभी आंदोलनकारियों की हो रिहाई: बंदना सिंह

संजय भारती , समस्तीपुर

Advertisement

19 जून की रात गया के चाकंद से भाकपा माले राज्य कमिटी के सदस्य सह इनौस के राज्य उपाध्यक्ष तारिक अनवर की गिरफ्तारी की भाकपा माले ने कड़ी निंदा की है । भाकपा माले के राज्य कमिटी सदस्य सह महिला संगठन ऐपवा के जिलाध्यक्ष बंदना सिंह ने झूठे मुकदमें में आंदोलनकारियों की गिरफ्तारी की भाजपा की गोद में बैठे हुए नीतीश सरकार की लज्जाहीन कारबाई बताते हुए कहा है कि बिहार सरकार आंदोलनकारियों की जबरदस्त दमन पर उतर आई है । निर्दोष छात्र – युवाओं पर झूठे मुकदमें थोपे जा रहे हैं । पुलिस को आगे कर जगह-जगह निर्दोष लोगों की गिरफ्तारी की जा रही है । माले नेत्री ने सरकार से अग्निपथ कानून वापस लेने , तमाम आंदोलनकारियों पर से मुकदमें की वापसी एवं गिरफ्तार लोगों को रिहा करने की मांग की है । उन्होंने कहा है कि उक्त मांग को लेकर आंदोलन जारी रहेगा ।

Leave a Comment

क्या वोटर कार्ड को आधार से जोड़ने का फैसला सही है?
Translate »
%d bloggers like this: