Download App

जातीय जनगणना से उत्साहित जदयू निकालेगी आभार यात्रा:बब्लू मंडल

खगड़िया,बिहार दूत न्यूज।
कचहरी रोड स्थित जिला जनता दल यूनाइटेड के जिला कार्यालय में गुरूवार को जातीय जनगणना कराने के निर्णय से उत्साहित पार्टी के प्रांतीय नेतृत्व के आह्वान पर आगामी 25 जून को प्रस्तावित आभार यात्रा को सफल बनाने हेतु जदयू जिला अध्यक्ष बब्लू कुमार मंडल की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई।बैठक में जदयू के जिला संगठन प्रभारी पूर्व विधान पार्षद् भूमिपाल राय मौजूद थे, जिनका स्वागत कार्यकर्ताओं ने अंगवस्त्र व माला से किया।
बैठक को संबोधित करते हुए प्रभारी भूमिपाल राय ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी जातीय जनगणना कराने का जो फैसला लिये हैं वे ऐतिहासिक कदम है।इसलिए उनके प्रति आभार व्यक्त किया जाना गौरव की बात है।इस बाबत 25 जून को प्रस्तावित आभार यात्रा को जदयू तथा महात्मा ज्योतिवा फूले समता परिषद् के पदाधिकारियों को आपस में समन्वय स्थापित कर सफल बनाने की अपील की।
वहीं जदयू के जिला अध्यक्ष बब्लू कुमार मंडल ने कहा कि बिहार के लोकप्रिय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी के नेतृत्व में जहां न्याय के साथ विकास की गति तेज है।वहीं उनके द्वारा जातीय जनगणना कराने के ऐतिहासिक फैसला से बिहार के आम-आवाम काफी उत्साहित हैं।मुख्यमंत्री जी के इस युगांतरकारी फैसला के लिए प्रदेश नेतृत्व के आह्वान पर उनके प्रति आभार व्यक्त करने हेतु प्रस्तावित 25 जून को पूर्वाह्न 9 बजे से कचहरी रोड स्थित जिला जनता दल यूनाइटेड के जिला कार्यालय से जदयू एवं समता परिषद् के नेताओं व कार्यकर्ताओं का काफिला ओवरब्रिज पार कर स्टेशन रोड- मील रोड- मेन रोड- थाना रोड होते हुए राजेन्द्र चौक पहुंचेंगे जहां एक सभा का आयोजन किया जाएगा।जिसमें पार्टी के जिला संगठन प्रभारी शुभानन्द मुकेश , पूर्व एमएलसी भूमिपाल राय,बेलदौड़ के विधायक पन्ना लाल सिंह पटेल, परवत्ता के विधायक डॉ संजीव कुमार, पूर्व विधायक पूनम देवी यादव , पूर्व विधान पार्षद् सोनेलाल मेहता , अलौली विधान सभा क्षेत्र की पूर्व प्रत्याशी साधना देवी, जिला के प्रदेश , जिला,प्रखण्ड व नगर स्तरीय पार्टी के पदाधिकारीगण तथा सभी प्रकोष्ठों के पदाधिकारी व कार्यकर्तागण भाग लेंगे ।इस बाबत जिला अध्यक्ष श्री मंडल ने पार्टी मूल के साथ सभी प्रकोष्ठ व समता परिषद् के कार्यकर्ताओं से उक्त कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए अनुरोध किया।
युवा जदयू के जिला अध्यक्ष नीतीश सिंह पटेल ने कहा कि आभार यात्रा में हमारे युवा कार्यकर्ताओं की बेहतर भूमिका रहेगी।
बैठक में जदयू की प्रदेश महासचिव साधना देवी,दीपक कुमार सिन्हा , जिला उपाध्यक्ष सुनित कुमार चौधरी, पंकज पटेल, सुनील कुमार मुखिया, राजू फोगला,चन्दन कुमारी, संजय सिंह, महात्मा ज्योतिवा फूले समता परिषद् के जिला अध्यक्ष मुकेश कुमार सिंह,संदीप केडिया,जिला महासचिव आचार्य राकेश पासवान शास्त्री,मुखिया संघ के पूर्व जिला अध्यक्ष प्रमोद कुमार सिंह , उमेश सिंह पटेल, रामाशंकर सिंह कुशवाहा,सुवोध यादव,अमित कुमार मन्टू,मानसी प्रखण्ड अध्यक्ष राजनीतिक प्रसाद सिंह,राजीव कुमार राज, पंकज चौधरी, कमल पटेल, रविश अन्ना, किरणदेव कुमार करण,वकिल सिंह,कमल किशोर पटेल , विनय सिंह रोशन,अभिषेक मौर्य,दीपक यादव,पाण्डव कुमार, प्रिंस कुमार एवं राजीव कुमार आदि दर्जनों पार्टी के कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Advertisement

Leave a Comment

क्या वोटर कार्ड को आधार से जोड़ने का फैसला सही है?
  • Add your answer
Translate »
%d bloggers like this: