Download App

खगड़िया: पुण्यतिथि पर याद किए गए माउंटेन मेन स्व. दशरथ मांझी..

खगड़िया: जनता दल (यूनाइटेड) अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति प्रकोष्ठ की बैठक मुख्यालय स्थित आवास बोर्ड में प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष दिलीप कुमार दास की अध्यक्षता में आयोजित की गई।

जबकि मंच संचालन जदयू के जिला प्रवक्ता आचार्य राकेश पासवान शास्त्री ने किया।
बैठक के मुख्य अतिथि प्रकोष्ठ के जिला प्रभारी राजेश कुमार दास,जदयू जिला अध्यक्ष बबलू कुमार मंडल एवं जदयू की प्रदेश महासचिव व अलौली विधान सभा क्षेत्र की पूर्व प्रत्याशी साधना देवी सदा थे।बैठक में माउंटेन मेन दशरथ मांझी की पुण्यतिथि पर उन्हें याद करते हुए श्रद्धांजलि सुमन समर्पित कर नमन किया गया।
अपने संबोधन में जदयू जिला अध्यक्ष बबलू कुमार मंडल ने मॉउंटेन मेन स्व. दशरथ मांझी को साहष के सुमेरू की संज्ञा से विभूषित करते हुए कहा कि हमारे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी के नेतृत्व में अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जन जाति समाज के विकास के लिए जो युगांतरकारी कार्य किया जा रहा है उन सभी कार्यों को अनुसूचित जाति के गांवों तक टोला संपर्क यात्रा के माध्यम से बताया जाएगा।
उन्होंने प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष को पार्टी के हरेक कार्यक्रम में अपने तरफ से हर संभव सहयोग करने का आश्वासन दिया। श्री मंडल ने कहा कि टोला संपर्क यात्रा के माध्यम से पार्टी को सशक्त और मजबूत बनाने के लिए बेहतर आधार है।इसलिए पार्टी के पदाधिकारियों को ईमानदारी और वफादारी के साथ संगठन व नीतीश कुमार जी के हाथों की मजबूती के लिए काम करना चाहिए।टोला संपर्क यात्रा के लिए हम रूट चाट भी आपस में मिल बैठकर तैयार कर लिया जाएगा।
प्रकोष्ठ के जिला प्रभारी राजेश कुमार दास ने प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष को सबसे पहले जिला कमिटी गठन करने का निर्देश दिया।उन्होंने संगठन की मजबूती के साथ टोला संपर्क यात्रा कार्यक्रम सफलता की तैयारी को लेकर प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष को कई टिप्स दिया।उन्होंने कहा कि अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति वर्ग आदरणीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी के नेतृत्व में ही सुरक्षित और विकसित हो सकते हैं।इसलिए इन वर्ग के लोगों को पार्टी से जोड़ने का काम नियमित रूप से होंना चाहिए।
साधना देवी सदा ने कहा कि हमारे सर्वमान्य नेता नीतीश कुमार जी महादलित परिवारों के लिए देवता हैं।
वहीं जदयू के जिला प्रवक्ता आचार्य राकेश पासवान शास्त्री ने कहा कि पर्वत पुरूष स्वर्गीय दशरथ मांझी जी अपने लक्ष्य को पाने लिए साहस का परिचय देते हुए कठिन परिश्रम से गहलौर पर्वत को तोड़ कर बाइस सालों में 360 फुट लम्बी ,30 फुट चौड़ी व 15 फुट ऊंची सड़क बनाकर समाज और देश के लिए एक उदाहरण प्रस्तुत किये।उन साहसी महापुरुष को श्री शास्त्री ने श्रद्धांजलि सुमन समर्पित करते हुए नमन किया।साथ ही उन्होंने लोकप्रिय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी के द्वारा अनुसूचित जाति के उत्थान के लिए किये गए तमाम कार्यों व पार्टी की मजबूती के लिए विस्तृत रूप से चर्चा किया।
इस अवसर पर जदयू के जिला मीडिया प्रभारी मनीष कुमार सिंह,जिला सचिव अनुज शर्मा, युवा जदयू के जिला अध्यक्ष नीतीश सिंह पटेल, सेवा दल के पूर्व जिला अध्यक्ष पंकज चौधरी, प्रकोष्ठ के अलौली प्रखण्ड अध्यक्ष ईश्वरी सदा,कुलदीप कुमार, कुमार जीवन गुप्ता,अंश किशोर निराला,राजा कुमार,रंजन दास,सनोज दास,ललन पान,परवत्ता के अध्यक्ष जितेन्द्र कुमार,चौथम अध्यक्ष धनोज दास,गोगरी प्रखण्ड अध्यक्ष सुभाष दास,मधुकिशोर ,चन्दन कुमार आदि दर्जनों प्रकोष्ठ एवं पार्टी के साथी उपस्थित थे।

Leave a Comment

क्या वोटर कार्ड को आधार से जोड़ने का फैसला सही है?
  • Add your answer
Translate »
%d bloggers like this: