Download App

JDU जिलाध्यक्ष बबलू मंडल ने पूर्व केंद्रीय मंत्री आरसीपी सिंह पर साधा निशाना, कहा जदयू के अस्तित्व पर अंगुली उठाने पर शर्म आनी चाहिए

खगड़िया: कचहरी रोड स्थित जनता दल (यूनाइटेड) के जिला कार्यालय में जदयू के जिला कार्यकारिणी कमिटी के प्रमुख साथियों के साथ जिला अध्यक्ष बबलू कुमार मंडल की अध्यक्षता में एक आवश्यक बैठक हुई।

Advertisement

जदयू के सर्वमान्य नेता व बिहार के लोकप्रिय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार तथा जदयू के विरुद्ध जदयू के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व केंद्रीय मंत्री आरसीपी सिंह के द्वारा हास्यास्पद टिप्पणी किये जाने को लेकर निन्दा प्रस्ताव पारित किया गया और नेताओं ने गर्मजोशी के साथ नीतीश कुमार जिन्दाबाद, जनता दल यूनाइटेड जिन्दाबाद, आरसीपी सिंह मुर्दाबाद,जबतक सुरज चाँद रहेगा, नीतीश-जदयू का अस्तित्व कायम रहेगा जैसे गगनभेदी नारे लगाये गये।

मौके पर जिला अध्यक्ष बबलू कुमार मंडल ने आरसीपी सिंह के तरफ इशारा करते हुए कहा कि जिस व्यक्ति का राजनीतिक जन्म हीं जदयू के बीच से हुआ है उस व्यक्ति को जदयू के बारे में आँख में पानी रखकर कुछ बोलना चाहिए। उनको जदयू के अस्तित्व पर अंगुली उठाने पर शर्म आनी चाहिए।आश्चर्य की बात है कि ऐसे तथाकथित लोग निर्लज्जता की हद पार कर गये।
श्री मंडल ने कहा कि नीतीश बाबू जन जन के नेता हैं।इन्हें देश और दुनियां जानते हैं।लेकिन आरसीपी सिंह को कौन जानता है ।उन्हें तो नीतीश कुमार अपने स्टाप में रखे हुए थे,वे नीतीश कुमार जी के पीए थे।जब उन्होंने राजनीतिक में जगह पाने की इच्छा जतायी तब नीतीश कुमार ने हीं उन्हें पार्टी के राष्ट्रीय संगठन महासचिव बनाये फिर राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाये और जदयू के बदौलत ही वे केन्द्रीय मंत्री में जगह दी गई।वो आरसीपी सिंह नीतीश कुमार के पीठ में छूरा घोंपने का काम किया।
पार्टी में रहकर व भाजपा के इशारे पर पार्टी के साथ भितरघात करने का काम किया।जिसके बदौलत ही गत 2020 विधानसभा चुनाव में पार्टी को कम सीट मिली।समय रहते हमारे पार्टी के सर्वमान्य नेता लोकप्रिय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को नये फैसले लेने पड़े और महागठबंधन दलों के साथ मिलकर नई सरकार बनाये।आरसीपी सिंह जैसे को पार्टी के प्रमुख पद से दूर कर दिया गया।
उन्होंने कहा कि जनता दल यूनाइटेड का जड़ बहुत मजबूत है।जबतक सूरज चाँद रहेगा तबतक नीतीश कुमार और जदयू का अस्तित्व कायम रहेगा।आरसीपी सिंह ने जो गत गुरूवार को बयान दिया है कि जदयू का राजद में विलय हो जाएगा और जदयू का अस्तित्व समाप्त हो जाएगा ये कहना बिल्कुल हास्यास्पद है।जदयू के अस्तित्व पर आरसीपी सिंह सरीखे के लोग जो अंगुली उठाते हैं वैसे लोगों का अस्तित्व यू हीं पतन के गर्त में मिल जाएगा।हमारी पार्टी चट्टान के तरह मजबूत है और आगे भी रहेगा।
इस अवसर पर जदयू के प्रदेश महासचिव साधना देवी सदा, प्रदेश सचिव नीलम वर्मा,जिला उपाध्यक्ष पंकज पटेल,राजकुमार फोगला, चन्दन कुमारी, मुख्य प्रवक्ता संजय सिंह कुशवाहा, नगर परिषद् के अध्यक्ष अमित कुमार पप्पू,जिला प्रवक्ता अरविन्द मोहन,आचार्य राकेश पासवान शास्त्री,अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष मोहम्मद शहाव उद्दीन,जिला महासचिव उमेश सिंह पटेल, रामविलाश महतों,पुरूषोतम अग्रवाल, सुवोध यादव,पंकज कुशवाहा, रामाशंकर सिंह कुशवाहा, जिला सचिव अनुज शर्मा, वकिल कुमार सिंह, अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष दिलीप कुमार दास एवं कार्यालय सचिव राजीव कुमार ठाकुर आदि दर्जनों पार्टी के प्रमुख साथी मौजूद थे।

Leave a Comment

क्या वोटर कार्ड को आधार से जोड़ने का फैसला सही है?
  • Add your answer
Translate »
%d bloggers like this: