खगड़िया: जिले में खाद की कालाबाजारी का आरोप लगाया गया। बिहार किसान मंच के प्रदेश अध्यक्ष धीरेंद्र सिंह टुडू ने जिला कृषि पदाधिकारी को शिकायत किया है।
कहा की खगड़िया सदर प्रखंड के रहीमपुर आदर्श कृषि केंद्र, न्यू सुनील कृषि केंद्र खाद काला बाजारी मे संलिप्त पाए गए हैं, अलौली प्रखंड अंतर्गत खैरी के रितेश खाद बीज भंडार तथा फरकिया खाद बीज भंडार सोनमंखी के खिलाफ भी खाद काला बाजारी को लेकर संबंधित थाने में मामला दर्ज किया है।लेकिन आपके द्वारा आदर्श कृषि केंद्र रहीम पुर ,रितेश खाद बीज भंडार खैरी का अनुज्ञप्ति रद्द नहीं किया है, किसानो का आरोप है कि आदर्श कृषि केन्द्र आपके स्वजातिये का है इसलिए बचाना चाह रहे हैं।
उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार के खिलाफ, खाद कालाबाजारी मे संलिप्त जो भी उर्वरक बिक्रेताओ पाए गए हैं सभी का अनुज्ञप्ति रद्द करना सुनिश्चित करेंगे ताकि खगड़िया मे किसानो को उचित मूल्य पर उर्वरक मिल सके l