खगड़िया मछली भवन स्थित पिन्दार कार्यालय के छटे स्थापना दिवस के अवसर पर लगभग 120 गरीब एवं मेधावी बच्चों के बीच स्कूली बैग एवं 80 महिलाओं के बीच साड़ी एवं गरीब लोगों के बीच लगभग 25 लुंगी का वितरण किया गया। वहीं कार्याक्रम के उपस्थित मुख्य अतिथि एवं अतिथियों को चादर एवं Office बैग से सम्मानित किया गया।
जिसका उद्घाटन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि खगड़िया के समाजसेवी राधा गुप्ता, जिला परिषद सदस्य खगड़िया पूनम देवी, माध्यमिक शिक्षक संघ खगड़िया के पूर्व सचिव विष्णुदेव यादव, डाॅ0 गुलसनोबर, बचपन प्ले स्कूल सह किडजी स्कूल खगड़िया के निदेशक प्रद्युम्न कुमार, खगड़िया जिला के हम अध्यक्ष सरोज कुमार, लाडली अल्ट्रसाउंड के प्रोप्राईटर सतीश कुमार ने संयुक्त रूप से फीता एवं केक काट कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
मुख्य अतिथि राधा गुप्ता, पूनम देवी, विष्णुदेव यादव ने कहा कि पिन्दार अखबार का स्थापना दिवस लगातार छह वर्षों से मनाया जा रहा है। एवं प्रत्येक वर्ष गरीब मेधावी बच्चों के बीच स्कूली बैग एवं महिलाओं के लिए साड़ी व गरीब लोगों के बीच लुंगी का वितरण कर उसे सम्मानित किया जाता है। इसके लिए पिन्दार अखबार के ब्यूरो चीप मो0 इरफान आलम की जितनी प्रशंसा की जाय वो कम है। वहीं मुख्य अतिथि प्रद्युम्न कुमार, सरोज कुमार, सतीश कुमार ने कहा कि इस तरह के सम्मान समारोह का आयोजन कर उसमें गरीब लोगों को सम्मानित करना अपने आप में एक अनूठा कार्यक्रम है। इस तरह के कार्यक्रम को सफल बनाने का सारा श्रेय मो0 इरफान आलम को दिया जाता है।
उन्होंने कहा कि प्रत्येक वर्ष बच्चों का बढ़ाना एवं महिलाओं को सम्मानित कर एक मिशाल पेश किया जाता है। वहीं पिन्दार अखबार के व्यूरो चीफ मो0 इरफान आलम ने कहा कि सभी जनप्रतिनिधियों शिक्षकों, सामजिक कार्यकत्र्ताओं का सहयोग रहा तो इससे भी बेहतर कार्यक्रम का आगाज़ किया जायेगा। इस अवसर पर चंदन सह विजय कुमार रंजन, विनोद कुमार, मो0 अखतर, मो0 तनवीर, मो0 सरफराज, मो0 जावेद अखतर, संजय सिंह, नीरज चैरसिया, रंजीत कुमार, बब्लू कुमार,मो0 जाहिद, मो0 जैनूल, राजीव रंजन, अर्चना कुमारी, मो0 आबिद अखतर, जितेंद्र कुमार सहित सैकड़ों लोग शामिल थे।