Download App

बिहार किसान मंच के एक शिष्टमंडल ने भूमि सुधार एवं राजस्व मंत्री आलोक मेहता से की मुलाकात, मंत्री किसानों के हित में करेंगे यह बड़े काम

खगड़िया: बिहार सरकार को करोड़ों का घाटा किसानों के राजस्व लगान रशीद नहीं कटने से हो रही है, इसलिए बिहार सरकार का आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है।

यह बात आज बिहार किसान मंच के एक शिष्टमंडल प्रदेश अध्यक्ष धीरेंद्र सिंह टुडू के नेतृत्व् मे बिहार सरकार के भूमि सुधार एवं राजस्व मंत्री आलोक मेहता से मिलकर
कहीं।
किसान नेता श्री टुडू ने राज्य के किसानों के गैर मंजरुआ खास जमीन पर लगे खरीद बिक्री, राजस्व लगान रशीद पर वर्ष 2017 से प्रतिबंध लगा दिया है जिससे राज्य के लगभग 65 लाख एकड़ मे किसानों का गैरमंजरुआ खास से आने वाले राजस्व राशि करोड़ों मे सरकार को नहीं मिल पा रही है जिससे सरकार को घाटे मे जा रही है
किसान नेता श्री टुडू ने मंत्री से कहा कि किसानों की बेटी की शादी इस जमीन के नहीं बिकने से नहीं हो पा रही है और न ही किसान इस जमीन पर किसी भी प्रकार का कृषि ऋण नहीं ले पा रहे हैं जिससे राज्य के किसानों का माली हालात ठीक नहीं है

किसानों का स्वामित्व का अधिकार वर्ष 2017 से खत्म होने के कारण किसी भी प्रकार का कृषि विभाग से लाभ नहीं ले पा रहा है।
मंत्री ने शिष्ट मंडल का मांग ध्यान से सुना तथा आश्वासन दिये है कि जल्द गैर मंजरुआ खास जमीन पर से वर्ष 2017 में लगाया गया प्रतिबंध को हटाया जायेगा।
शिष्टमंडल में बिहार किसान मंच के उपाध्यक्ष देवानंद कुशवाहा, महा सचिव पंकज यादव, मुनि लाल यादव, सूर्य नारायण वर्मा, आदि शामिल मिल थे।

Leave a Comment

[democracy id="1"]
Translate »