Download App

तीज फेस्ट कार्यक्रम में महिलाओं ने दिखाई प्रतिभा

खगड़िया: तीज फेस्ट 2022 और एटीट्यूड इवेंट मेकर का आयोजित किया गया।

राजधानी के प्रख्यात डांस एवं योग क्लास करवानेवाली चुमकी दास ने इस मौके पर कहा की आज से हमलोग इवेंट मैनेजमेंट के कार्य को शुरू कर रहे है।
उन्होंने कहा कि हमें 12 साल का अनुभव है, खासकर इवेंट प्लानिंग को लेकर और हम डांस योगा और झुम्बा का क्लास भी लेते है औऱ इस बार इवेंट के कार्य को शुरू किया है उम्मीद है कि इवेंट मैनेजमेंट के काम को हम आगे बढ़ाएंगे सिर्फ पटना में ही नही पूरे देश मे इसको हम करने का काम करेंगे हमारे साथ जो टीम है वो भी काफी अनुभवी है और हम इस काम को भी पूरी तत्परता से करेंगे।
एटीट्यूड मेकर इवेंट कंपनी के उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में पटना की मेयर सीता साहू ,पटना दूरदर्शन के पूर्व निदेशक डॉक्टर रत्ना पुरकायस्थ मौजूद रही। इसके साथ साथ संजय श्रीवास्तव श्वेता झा एवं गायक अभिषेक मिश्रा भी मौजूद थे।

Leave a Comment

[democracy id="1"]
Translate »