Download App

समस्तीपुर: अधिवक्ता संजय कुमार बबलू इस कार्य के लिए हुए सम्मानित, जानिए

संजय भारती , समस्तीपुर

समस्तीपुर जिला के गरीब दलित शोषित की सेवा के प्रति समर्पण और नि:शुल्क न्यायिक सेवा गरीबों को प्रदान करने के लिए जाने माने अधिवक्ता संजय कुमार बबलू को पटना के सोन भवन मे आयोजित 22 वेबिहार गौरव अवार्ड सेरोमनी 2022 में पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम माझी बिहार सरकार के भू – राजस्व मंत्री आलोक कुमार मेहता पूर्व नि:शकता आयुक्त डॉ शिवाजी कुमार सहित कई गण्यमान्य अतिथिगण के बीच बिहार गौरव अवार्ड 22 से सम्मानित किया गया । मालूम हो कि अधिवक्ता के रुप में संजय कुमार बबलू ने जेल में बंद कई ऐसे निर्दोष बंदी जो आर्थिक तंगी के कारण जेल में महिनों से बंद थे उनको मुक्त कराया एवं कई को वगैर फीस लिए अग्रीम जमानत कराने में सफलता हासिल किया है । संजय कुमार बबलू अपने जीवन में 45 बार रक्तदान कर चुके हैं । बिहार एनजीओ संघ सह प्रगति आदर्श सेवा केंद्र के सचिव अधिवक्ता संजय कुमार बबलू को इससे पूर्व भी कई अंतरराष्ट्रीय राष्ट्रीय व राज्यस्तरीय सम्मान प्राप्त हो चुका है । समस्तीपुर जिला के समाज सेवा के क्षेत्र में राष्ट्रीय स्तर पर चर्चित सुनहले हस्ताक्षर को पुनः एक बार इस प्रकार का सम्मान प्राप्त होने पर समस्तीपुर जिले के एन जी ओ के पदाधिकारी , अधिवक्तागण एवं राजनीतिक दलों के नेताओं इन्हे बधाई देते हुए इसे समस्तीपुर जिला का गौरव बताया है ।

Leave a Comment

क्या वोटर कार्ड को आधार से जोड़ने का फैसला सही है?
  • Add your answer
Translate »
%d bloggers like this: