खगड़िया, बिहार दूत न्यूज़।
कचहरी रोड स्थित जिला जनता दल यूनाइटेड के जिला कार्यालय में सोमवार को जदयू के सर्वमान्य नेता व बिहार के लोकप्रिय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी के स्वच्छ व्यक्तित्व और समदर्शी नेतृत्व में बिहार के चप्पे-चप्पे में हो रहे समावेशी विकास से प्रभावित होकर तथा जिला अध्यक्ष बब्लू कुमार मंडल के कुशल नेतृत्व में आस्था व्यक्त करते हुए खगड़िया लोक सभा निर्वाचन क्षेत्र के पूर्व बसपा प्रत्याशी अशर्फी मेहता अपने दर्जनों समर्थकों के साथ जदयू में शामिल हुए;जहां जिला अध्यक्ष श्री मंडल के नेतृत्व में जदयू नेताओं ने पार्टी में शामिल होंने पर श्री मेहता का अंग वस्त्र व माला पहनाकर भव्य स्वागत किया।
मौके पर जनता दल यूनाइटेड के जिला अध्यक्ष बबलू कुमार मंडल ने कहा कि हमारे सर्वमान्य नेता लोकप्रिय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी के समदर्शी नेतृत्व में बिहार के चप्पे-चप्पे में हो रहे समावेशी विकास कार्यों से प्रभावित हो कर लोकसभा एवं विधान सभा के पूर्व बसपा प्रत्याशी अशर्फी मेहता जी अपने दर्जनों समर्थकों के साथ जदयू में शामिल हुए हैं, इन्हें पार्टी की ओर से अभिनन्दन एवं स्वागत करते हुए आशा व्यक्त किया कि इनके पार्टी में शामिल होंने से जदयू काफी मजबूत होगी और मजबूती का फलाफल आने वाले समय में लोक सभा चुनाव हो या विधान सभा चुनाव में मिलेगा।
जदयू की प्रदेश महासचिव व बेगूसराय जिला के जदयू संगठन प्रभारी पूर्व विधान सभा प्रत्याशी साधना देवी सदा ने कहा कि हमारे ओजस्वी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी के नेतृत्व में बिहार में हो रहे चतुर्दिक विकास कार्यों से और खगड़िया जदयू के जिला अध्यक्ष बबलू कुमार मंडल के कुशल नेतृत्व से प्रभावित होकर जिले के अशर्फी मेहता के अलावे कई नामचीन चेहरे पार्टी में शामिल हुए हैं और कई होंने वाले हैं। मंडल जी अच्छे और सच्चे सिपाही बनकर नियमित रूप से पार्टी संगठन की मजबूती के लिए कठिन परिश्रम कर रहे हैं,जिसके कारण पार्टी काफी मजबूत हो रही है।इसका लाभ हमें आगामी चुनाव में मिलेगा।
अशर्फी मेहता के अलावे वैश्य चेतना समिति के सह संयोजक मनोज कुमार, राजेन्द्र ठाकुर एवं दिनेश महतों सहित दर्जनों उनके समर्थकों ने जिला अध्यक्ष के समक्ष जदयू की सदस्यता ग्रहण किया,जिन्हें पार्टी के पदाधिकारियों के द्वारा भव्य स्वागत किया।
इस अवसर पर जदयू के जिला उपाध्यक्ष पंकज कुमार पटेल, राजकुमार फोगला, विनय कुमार पटेल,जदयू के जिला प्रवक्ता अरविन्द मोहन, आचार्य राकेश पासवान शास्त्री, मनीष कुमार सिंह, जिला महासचिव प्रमोद कुमार सिंह,उमेश सिंह पटेल,रामविलाश महतों ,अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष मोहम्मद शहाव उद्दीन,युवा जदयू के जिला अध्यक्ष नीतीश सिंह पटेल,मानसी प्रखण्ड अध्यक्ष राजनीतिक प्रसाद सिंह,सुबोध यादव,जिला सचिव अनुज शर्मा,शनिचर सदा , चौथम प्रखण्ड प्रवक्ता विकास कुमार शर्मा (पान),ऋषि पटेल, मोहम्मद असलम,अजय साह,पिन्टू सदा,सैयद नौशरवां आदिल,मोहम्मद शोएब, वकिल कुमार सिंह,कुलदीप कुमार, अशोक कुमार, अनंत कुमार, कार्यालय सचिव राजीव कुमार ठाकुर आदि दर्जनों पार्टी के कार्यकर्तागण मौजूद थे।