Download App

समस्तीपुर : व्यवसायी की हुई हत्या मामले में खानपुर थानाध्यक्ष निलंबित, बिपिन कुमार को कमान

संजय भारती , समस्तीपुर:

समस्तीपुर जिला के खानपुर थाना क्षेत्र के सिरोपट्टी गांव में पिछले शनिवार को देर संध्या बेलगाम अपराधियों ने स्वर्ण व्यवसायी व भाजपा नेता रघुवीर स्वर्णकार उर्फ नाथों साह को गोली मारकर घायल कर दिया । घायलावस्था में परिजनों ने रघुवीर स्वर्णकार को सदर अस्पताल समस्तीपुर ले गए । जहाँ चिकित्सकों ने रघुवीर को मृत घोषित कर दिया। जिसके बाद परिजन एवं ग्रामीणों ने प्रशासन के खिलाफ जमकर बबाल काटा । जिसके बाद प्रदेश स्तर के बीजेपी नेता सह बिहार विधानसभा में प्रतिपक्ष के नेता विजय कुमार सिन्हा एवं विधान परिषद में प्रतिपक्ष के नेता सम्राट चौधरी आदि ने समस्तीपुर पहुंच कर घटना की तीब्र निन्दा कर बिहार सरकार को असफल सरकार बताते हुए प्रशासन से मांग किया कि अपराधी को जल्द से जल्द गिरफ्तार करें । समस्तीपुर पुलिस अधीक्षक हृदयकान्त ने रघुवीर स्वर्णकार के हत्या कांड को चुनौती के रूप में लेते हुए खानपुर थानाध्यक्ष दिल कुमार भारती को निलम्बित कर रोसड़ा थाना के एसआई बिपिन कुमार को खानपुर थाना के नये थानाध्यक्ष का कमान दिया । मालूम हो कि अब तक हत्याकांड में संलिप्त अपराधी की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है । जो नये थानाध्यक्ष बिपिन कुमार को अपराधी को गिरफ्तारी के लिए चुनौती है ।

Leave a Comment

क्या वोटर कार्ड को आधार से जोड़ने का फैसला सही है?
  • Add your answer
Translate »
%d bloggers like this: