Download App

खगड़िया: पंच- सरपंच संघ ने 12 सूत्री मांगों के समर्थन में दिया धरना

खगड़िया। 12 सूत्री मांगों के समर्थन में बिहार प्रदेश पंच सरपंच संघ अलौली के बैनर तले धरना प्रदर्शन सभा अलौली बीडीओ के समक्ष किया गया। जिसका नेतृत्व संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष सह जिला अध्यक्ष किरण देव यादव ने किया।

Advertisement

सभा की अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष सरवन कुमार तथा मंच संचालन प्रमोद यादव ने किया।
सभा को संबोधित करते हुए किरण देव यादव ने कहा कि प्रशासन एवं सरकार पंच सरपंच का वाजिब मांग आश्वासन के बावजूद पूरा नहीं कर रही है जो दुर्भाग्यपूर्ण है। कहा कि सरकार एमएलए, एमपी, एमएलसी का वेतन सुविधा बढ़ाने में एक स्वर में तुरंत निर्णय ले लेती है, किंतु पंच सरपंचों के साथ सौतेलापन व्यवहार करती है।
श्री यादव ने कहा कि पंच -सरपंचों को सम्मान सुरक्षा सुविधा वेतन बीमा भत्ता पेंशन अधिकार सरकार जल्द दें। अन्यथा पंच सरपंच भी 1 रुपया भी वेतन नहीं लेंगे एवं लोक सेवक होने के नाते एमएलए, एमपी, एमएलसी भी वेतन एवं सुविधा लेना बंद करें।
सरपंच शशिकांत पासवान ने कहा कि गांधीजी का सपना ग्राम स्वराज को मजबूत कर ही साकार किया जा सकता है।
अध्यक्षीय संबोधन में सरवन कुमार ने ग्राम कचहरी को सर्व सुविधा संपन्न करने 40 धारा के अंतर्गत केस को थाना से ग्राम कचहरी रेफर करने, सरपंच को बॉडीगार्ड देने, विकास हेतु फंड मुहैया करने, पाग एवं प्रशिक्षण देने का मांग किया।
सभा को पशुपति पटेल, संतोष कुमार, देवनंदन रजक, सुनील यादव, दिलीप कुमार, मोहम्मद सिराजुद्दीन, शशिकांत पासवान, प्रमोद यादव, शिवशंकर, राम जपो, मंजीत, सतिया देवी, अरूण, मोती सदा, सिकंदर, चीनी लाल, आदि पंच उपसरपंच सरपंच ने मांगों से संबंधित जमकर नारे लगाए।

Leave a Comment

क्या वोटर कार्ड को आधार से जोड़ने का फैसला सही है?
  • Add your answer
Translate »
%d bloggers like this: