खगड़िया: मानसी प्रखंड के चकहुसैनी के पंचायत भवन में किसान सभा को संबोधित करते हुए बिहार किसान मंच के प्रदेश अध्यक्ष धीरेंद्र सिंह टुडू ने कहा कि राज्य सरकार हर खेत को बिजली पहुँचाने में फीसड्डी साबित हुई है। इसलिए कृषि रोड मैप फेल है। बिहार में कम वर्षापात की वजह से सूबे बिहार में धान का कम उत्पादन हो रहा है। खगड़िया मे राजकीय नलकूप मात्र आठ चालू है और 100 बंद है, जिला प्रशासन गंभीर नहीं है।
खगड़िया में कृत्रिम उर्वरक की कमी दिखाया जा रहा हूँ। 40 मेट्रिक टन डीएपी है और यूरिया 60 लाख मेट्रिक टन उपलब्ध है फिर भी कमी का रोना उर्वरक विक्रेता पैदा कर रहे है
बिहार किसान मंच सजग है। कालाबाजारी नहीं होने देंगे, गैर मंजरुआ खास जमीन पर प्रतिबंध पर राजनितिक दलों का चुप्पी किसान के प्रति गंभीर नहीं होना दर्शता है।
हम चुप बैठने वाले नहीं, बिहार सरकार को घेरने के लिए 15 सितंबर को सूबे बिहार के किसान पटना में धरना देंगे।
सभा की अध्यक्षता समाजसेवी ओम प्रकाश यादव ने की।संचालन ललित मिश्रा ने की तथा सभा को भावीश्य कुमार सिंह, बिंदेश्वरी यादव, अखिलेश कुमार यादव, सुबोध सिंह, उप मुखिया सुबोध यादव, राजा राम यादव, दिलीप यादव, कुलो यादव, सुनील यादव आदि ने संबोधित किया।