बिहार दूत न्यूज, पटना
बिहार में जदयू से गठबंधन टूटने के बाद बीजेपी अक्रामक हो गई है। बीजेपी का कहना है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आम जनता और बीजेपी के साथ विश्वासघात किया है। ऐसे में जनता और जेडीयू के ऐसे विधायक जो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के चेहरे पर जो जीत कर आए हैं उनमें काफी आक्रोश देखा जा रहा है। बीजेपी प्रदेश प्रवक्ता ने बयान जारी कर मणिपुर सहित अन्य राज्यों के जेडीयू विधायकों को जेडीयू से पलट जाने का दावा किया है। ऐसे विधायक ज्यादकर बीजेपी ने शामिल हो रहे हैं।
इधर, हम के सुप्रीमो जीतन राम मांझी ने ट्वीट कर बीजेपी को करारा जवाब दिया है। जीतन राम मांझी ने कहा है कि आप किसी भी दल के विधायकों को डरा कर, समझा बुझा कर,लालच देकर, ब्लैकमेल कर अपने साथ ले जा सकते हैं पर उससे जनादेश आपके साथ नहीं जा सकता है। यदि सच ने आप सिद्धांत की बात करते हैं तो उन विधायकों से इस्तीफा दिलाकर चुनावी मैदान में भेजिए। जनता तय कर देगी की वह किनके साथ है।