संजय भारती , समस्तीपुर।
समस्तीपुर जिला भर में आये दिन बच्चा चोर गिरोह के खिलाफ लोग काफी दहशत में हैं । उसी कड़ी में समस्तीपुर जिला के रोसड़ा थाना क्षेत्र के मर्रा गांव के आइटीआइ कॉलेज के निकट एक संदिग्ध व्यक्ति को बच्चा चोर समझकर ग्रामीणों ने जमकर पिटाई कर दी । घटना के सम्बन्ध में बताया जाता है कि एक बच्चा खेत के किनारे खेल रहा था कि उक्त संदिग्ध व्यक्ति बच्चे को बिस्कुट का प्रलोभन देकर अपने पास बुलाने का प्रयास किया , तभी बच्चा डर के मारे चोर का शोर करते हुए अपने घर की ओर भागा । बच्चा के द्वारा चोर का शोर सुनकर काफी संख्या में ग्रामीण एकत्रित हो गए । और संदिग्ध व्यक्ति के झोला की तलाशी ली जिसमें से चाकू , हंसिया , ब्लेड , बिस्कुट मिला । फिर क्या था देखते ही देखते स्थानीय ग्रामीणों ने संदिग्ध व्यक्ति को बच्चा चोर समझकर जमकर धुनाई कर दिया । जिसकी सूचना रोसड़ा पुलिस को लगी सूचना मिलते ही रोसड़ा पुलिस घटना स्थल पर पहुंच कर उक्त संदिग्ध व्यक्ति को कब्जे में लेकर आगे की कारर्वाई हेतु जांच में जुट गई है ।