प्रेम गांधी, मधेपुरा
जिले के आलमनगर बाजार नियर आजाद चौक में अग्रवाल फैशन दुकान का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर वैदिक मंत्रोच्चारण व विधिपूर्वक पूजा अर्चना की गई।
इसे भी देखें:
दुकान के प्रोपराइटर महेश अग्रवाल ने बताया कि ग्राहकों की संतुष्टि ही हमारी पहचान है। इस नए प्रतिष्ठान में रेडिमेड का थोक व खुदरा कपड़ों की बिक्री उचित मूल्यों पर की जाएगी।
उन्होंने बताया की हमारा प्रतिष्ठान महेश अग्रवाल 40 वर्षों से लगातार साड़ी का थोक एवं खुदरा व्यापार के रूप में हैं और अभी नगर पंचायत आलमनगर के पवित्र धरती पर अग्रवाल फैशन की ओपनिंग हुई है। इस नए प्रतिष्ठान ने भी वही भरोसा और विश्वास से ग्राहक सामान खरीद सकते हैं।