संजय भारती, समस्तीपुर।
समस्तीपुर : माले के प्रतिरोध मार्च में जलजमाव स्थल पर घंटों रहा सड़क जाम, स्थानीय लोगों ने दिया समर्थन से जलनिकासी करने , सड़क एवं नाला निर्माण करने की मांग को लेकर गुरूवार को भाकपा माले कार्यकर्ताओं ने स्थानीय लोगों के साथ अस्पताल चौक से प्रतिरोध मार्च निकाला । इस दौरान माले कार्यकर्ता अपने-अपने हाथों में मांगों से संबंधित नारे लिखे तख्तियां, झंडे, बैनर लेकर आक्रोशपूर्ण नारे लगाते हुए प्रतिरोध मार्च थाना चौक पर पहुंचकर जोरदार नारेबाजी के बाद सभा में तब्दील हो गया । जिससे घंटों सड़क जाम रहा और सड़क के दोनों ओर वाहनों का जमावड़ा लग गई । सभा की अध्यक्षता माले प्रखण्ड कमिटी सदस्य मो० एजाज़ ने की । सभा को संबोधित करते हुए जिला कमिटी सदस्य आसिफ होदा ने कहा कि पिछले वर्ष लगातार आंदोलन के बाद प्रखण्ड प्रशासन कच्चा नाला चीर कर बाजार क्षेत्र से जल निकासी कराई थी । प्रशासन ने वर्षा बाद इसे पक्का नाला में तब्दील करने का आश्वासन दिया था । नाला निर्माण के लिए ताजपुर नगर परिषद को आवंटित करोड़ों की राशि पड़ी रही लेकिन नाला निर्माण शुरू नहीं हुआ । यह प्रशासनिक मनमानी के साथ ही जन विरोधी कदम है । माले इसका पूरजोर विरोध करेगी । माले प्रखण्ड सचिव सुरेन्द्र प्रसाद सिंह ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि नगर परिषद क्षेत्र का मोतीपुर वार्ड-26, दरगाह रोड, फलमंडी, कर्बला रोड, थाना चौक, बहेलिया टोला रोड, ओलियापीर रोड काफी जर्जर है । इस पर वर्षा के पानी का जल जमाव है । इससे लगातार दुर्घटना होती रहती है । प्रशासन अविलंब जलनिकासी , नाला एवं सड़क निर्माण शुरू करे अन्यथा आंदोलन तेज किया जाएगा । सभा को ब्रहमदेव प्रसाद सिंह, टहलू सदा, जीतेंद्र सहनी, प्रेमन पासवान, चांदबाबू, मो० शकील, मो० कयूम, मो० इर्शाद, आसिफ नूरैन, शाहीद होदा, मो० जुबैर, मो० सादीक, मनोज साह, मो० अबुबकर समेत दर्जनभर से अधिक माले, आइसा, इनौस के नेताओं ने संबोधित किया ।