Download App

संगठन को जिला, विधानसभा व वार्ड स्तर पर करेंगे सक्रिय : IHRU..

बिहार दूत न्यूज, नई दिल्ली
इंटरनेशनल ह्यूमन राइट यूनियन (IHRU)की बैठक का आयोजन मेन रोड, पालम कालोनी, नई दिल्ली मे आयोजित की गई।
बैठक का मुख्य उद्देश्य समाज के हाशिये पर रह रहे लोगो के जीवन मे उनके मूलभूत अधिकारों से संबंधित प्रावधानों की जानकारी देना और सरकार के विभिन्नन योजनाओ से अवगत करवाना है।
इस कार्यक्रम को सुचारु रूप से चलाने के लिए राजधानी दिल्ली के प्रत्येक जिले मे केंद्र खोले जायेंगे ताकि ज्यादा से ज्यादा लोगो की मदद की जा सके।

Advertisement

बैठक जे बी सिंह जी (रिटा. अधिकारी गृह मंत्रालय, भारत सरकार) की अध्यक्षता में हुई ।
बैठक के दौरान प्रसिद्ध समाजसेवी और सुप्रीम कोर्ट के एडवोकेट राज बलवान सिंह सोलंकी को दिल्ली प्रदेश कार्यकारिणी समिति का अध्यक्ष नियुक्त किया । जिसका समर्थन यूनियन के वाईस चेयरमैन युगुल किशोर द्विवेदी ने किया ।
राज बलवान सिंह सोलंकी ने कहा कि आज हर जगह मानवाधिकार का उलंघन हो रहा है गरीब की आवाज कोई नही उठा रहा । हम दिल्ली में अपने संगठन को जिला विधानसभा एवम वार्ड स्तर पर सक्रिय करेंगे । महिलाओं एवम गरीब मजदूरों मजलुमो की हर प्रकार से मदद करेंगे ।
बैठक में पालम के प्रधान कैलाश चंद्र शर्मा ने कहा की हमे समाज के निचले तबके के हर गरीब मजदूर आदि के हक के लिए आवाज़ बुलंद करनी होगी, तभी न्याय का वास्तविक उद्देश्य पूरा होगा। बैठक मे उपस्थित इंद्रदेव यादव राष्ट्रिय महासचिव, अखिल भारतीय रेलवे माल गोदाम विकास संघ ने रेलवे गोदाम मे कार्य कर रहे मजदूरों की दशा अधिकार के संबंध मे बात की। संस्थान के महासचिव संदीप स्नेह ने मानव अधिकार के विभिन्न मुद्दों के साथ साथ मानव तस्करी एवम् घरेलू काम करने वाली डोमेस्टिक वर्कर के शोषण के संबंध मे कार्य करने के लिए उपस्थित लोगो को प्रेरित किया।
बैठक मे उपस्थित राज सिंह मार्केट के प्रधान संजय अग्रवाल, राजेन्द्र कश्यप, तेज यादव, श्रीपाल वर्मा, गोल्डी बेदी, विजय गुप्ता, बॉबी, मुन्नाअन्सारी, बसन्त सिंह आदि ने भी अपने विचार रखे ।श्री राकेश कुमार सिंह, मीडिया प्रभारी IHRU भी उपस्थित रहे।
बैठक के दौरान कोरोना काल मे अभुतपूर्व योगदान के लिए पालम के शमशान घाट के कार्यकर्ता एवम् अन्य लोगो को विशेष रूप से आभार व्यक्त करते हुए सम्मनित किया गया।
कार्यक्रम का संचालन श्री युगल किशोर दिवेदी ने किया।
जे बी सिंह ने अध्यक्षिये भाषण मे कार्यक्रम की रूपरेखा पर चर्चा की एवम् सभी लोगो को धन्यवाद ज्ञापित किया।

Leave a Comment

क्या वोटर कार्ड को आधार से जोड़ने का फैसला सही है?
Translate »
%d bloggers like this: