समस्तीपुर, बिहार दूत न्यूज।
शहर में वाहनों की जांच को लेकर लगातार अभियान चलाकर किया जा रहा है। सड़क सुरक्षा को लेकर जिला परिवहन पदाधिकारी के अलावे अन्य पदाधिकारी लगे हुए हैं।
आज एमवीआई और ईएसआई के द्वारा विभिन्न चेकप्वाइंट, मुख्य स्थानों पर (मोहनपुर/हेड पोस्ट ऑफिस/बहादुरपुर, बीआरबी कॉलेज, समस्तीपुर कॉलेज) सड़क सुरक्षा के मद्देनजर मोटर जनित दुर्घटना को रोकने के उद्देश्य से सड़क पर चल रहे गाड़ियों (एम्बुलेंस सहित) की सघन जांच की गई।
अधिकारी ने बताया कि सड़क सुरक्षा नियम के पालन नहीं करने वालों को जुर्माना किया गया।