मुजफ्फरपुर, बिहार दूत न्यूज़।
दीक्षास्थली विद्यालय परिसर में प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित की गई।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में सांसद अजय निषाद ने प्रतिभावान छात्रों को पुरस्कृत करते हुए कहा कि सबसे बड़ा धन विद्या है।
उन्होंने कहा कि इस विद्यालय में गरीब गुरबों के बच्चे यहां से जुड़कर अच्छे विद्यालय में भी जा रहे हैं।
बोले, यहां के छात्रों ने नवोदय विद्यालय में कंपीट किया, उसका पढ़ाई का सारा खर्च सरकार उठाती है। दूसरे बच्चे को भी इससे सीख लेनी चाहिए।
उन्होंने कैप्टन निषाद फाउंडेशन, श्री बाबा मलंग स्थान कमेटी को भी अच्छे कार्य करने पर काफी प्रशंसा की है।
वही, दीक्षास्थली विद्यालय के डायरेक्टर मनोज कुमार निराला ने संबोधित करते हुए कहा कि हम प्रतिभावान गरीब बच्चें को खोज -खोज कर लाएंगे और उसे अच्छी तरह से पढ़ाई कराकर कंपटीशन में बैठाकर देश के अच्छे जगह पर सेटल करेंगे।
मौके पर डॉ उमाशंकर साहनी, श्री बाबा मलंग स्थान धार्मिक न्यास समिति के अध्यक्ष शत्रुघ्न पांडे, समिति के सचिव कुशेश्वर राम ने भी संबोधित किया।