Download App

JDU ने निकाली सतर्कता एवं जागरूकता मार्च, बबलू मंडल ने कहा केंद्र की बीजेपी सरकार के गलत नीतियों के कारण महंगाई और बेरोजगारी चरम पर है..

खगड़िया, बिहार दूत न्यूज़।

JDU प्रदेश नेतृत्व के आह्वान पर तथा जिला अध्यक्ष बबलू कुमार मंडल के निर्देश के आलोक में मंगलवार को राज्यव्यापी प्रखण्ड मुख्यालय स्तर पर खगड़िया शहर के बलुआही स्थित अम्बेडकर भवन में भारतीय संविधान निर्माता बाबा साहब डॉ भीम राव अम्बेडकर जी के आदमकद प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं पुष्पांजलि अर्पित कर सदर प्रखण्ड अध्यक्ष रामप्रकाश सिंह के नेतृत्व में सतर्कता एवं जागरूकता मार्च निकाली गयी।


जो देश का नेता कैसा हो,नीतीश कुमार जैसा हो,नीतीश कुमार जिन्दाबाद, जनता दल यूनाइटेड जिन्दाबाद ,भाजपा सरकार होश में आओ,संविधान की धज्जियां उड़ाना बंद करो,महंगाई पर काबू करो,युवाओं को रोजगार दो,साम्प्रदायिक दंगा फैलना बंद करो,जुमला नही हकिकत चाहिए, चौकीदार नहीं कामगार चाहिए, केंद्रीय जांच एजेंसियों का दुरूपयोग करना बंद करो इत्यादि गगनभेदी नारे लगाते हुए जयप्रकाश नगर , राजेन्द्र चौक, बेल्जामिन चौक, जेएनकेटी इन्टर विद्यालय के मुख्य द्वार होते हुए बलुआही स्थित गांधी पार्क में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं पुष्पांजलि अर्पित कर नमन करते हुए कार्यक्रम का समापन किया गया।

मौके पर जिला संगठन प्रभारी पूर्व विधान पार्षद् भूमिपाल राय ने कहा कि भाजपा के विरुद्ध सतर्कता एवं जागरूकता मार्च तो सिर्फ शुरुआत है, उसके खिलाफ आगे चरणबद्ध तरीके से आन्दोलन किया जाएगा। देश के साथ जो बीजेपी गद्दारी की हो उसका जन जन में पर्दाफाश किया जाएगा।

वहीं जदयू के जिला अध्यक्ष बबलू कुमार मंडल ने कहा कि केंद्र के बीजेपी सरकार के गलत नीतियों के कारण महंगाई और बेरोजगारी चरम पर है।खाद्य पदार्थों पर जीएसटी लगाकर गरीबों को जीना दूभर कर दिया है ।किसान आत्महत्या कर रहे।लेकिन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी मन की बात में मशगूल रहते है। महागठबंधन दलों की चट्टानी एकता से भाजपा पुरी तरह से बौखलाहट में हैं।2024 के लोक सभा चुनाव में अपनी नाजूक स्थिति का अंदाजा देख समाज में अशांति पैदा करने की कोशिश में जूट गए हैं जो जदयू उसके साम्प्रदायिक ताकतों को नाकामयाब होंने नहीं देगी और बीजेपी सरकार को जड़मुल से उखाड़ फेंकने का काम जाएगा।ताकि देश में तरक्की का मार्ग प्रशस्त हो सके।

इस कार्यक्रम में जदयू के प्रदेश सचिव नीलम वर्मा, जदयू नेता दीपक कुमार सिन्हा, जिला उपाध्यक्ष पंकज कुमार पटेल, चन्दन कुमारी, सुनिल कुमार मुखिया, पुरूषोतम अग्रवाल, मोहम्मद जीयाउल हक,जिला प्रवक्ता अरविन्द मोहन, आचार्य राकेश पासवान शास्त्री, निर्मला कुमारी, जिला महासचिव उमेश सिंह पटेल, रामाशंकर सिंह कुशवाहा, राजू कुमार राजीव, मोहम्मद मोइज उद्दीन, श्रम एवं तकनीकी प्रकोष्ठ के प्रदेश सचिव कमल कुमार पटेल,जदयू नेत्री वीणा पासवान,जिला सचिव अनुज शर्मा, पंकज चौधरी,पार्वती देवी, मुन्नी देवी,युवा जदयू के जिला अध्यक्ष नीतीश सिंह पटेल, छात्र अध्यक्ष सिद्धांत कुमार छोटू, किरणदेव कुमार करण,जदयू नेता शनिचर सदा,ऋषि सिंह पटेल, रोमेन कुशवाहा, कमल किशोर पटेल, वार्ड पार्षद् रणवीर साह,प्रमोद ठाकुर, विकास कुमार सिंह, हरिशंकर सिंह,राजीव कुमार ठाकुर एवं सेवा निवृत शिक्षक सुखनन्दन पासवान सहित सहित पार्टी के कार्यकर्ताओं मौजूद थे।

Leave a Comment

[democracy id="1"]
Translate »