Download App

तेजस्वी यादव पर प्रशांत किशोर का तंज, कहा आपके 9वीं पास बच्चे को चपरासी की नौकरी भी नहीं मिलेगी

बिहार दूत न्यूज, बेतिया 

Advertisement

जन सुराज पदयात्रा के छठवें दिन शुक्रवार को प्रशांत किशोर पश्चिम चंपारण जिले के जमुनिया से चलकर डूमरापुर पहुंचे। इस दौरान लगभग 15 किमी का सफर पैदल चलकर तय किया गया।

पदयात्रा के दौरान प्रशांत किशोर ने परिवारवाद की राजनीति पर निशाना साधा। उन्होंने कहा, “लालू जी का लड़का 9वीं पास है और वो उप-मुख्यमंत्री है, अगर आपका बच्चा 9वीं पास होगा तो क्या उसे चपरासी की भी नौकरी मिलेगी?” उन्होंने पलायन के मुद्दे को प्रमुखता से उठाते हुए कहा कि 6 महीने से 1 साल के भीतर वैसे सभी युवाओं को बिहार वापस लाने का प्रयास करेंगे जो रोजगार के अभाव में परिवार से दूर रोजी रोटी की तलाश में दिल्ली-मुंबई में काम करते हैं।

 

प्रशांत किशोर की पदयात्रा धनौजी के बाद पिपरा होते हुए बजरा पंचायत पहुंचे। यहां दो छोटी छोटी सभाओं को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा, “अभी कोई चुनाव नहीं है, मैंने अपना घर परिवार छोड़कर बिहार के गांव-गांव में पैदल चलना शुरू किया है और संकल्प लिया है कि बिहार के सारे गांव-पंचायत में पैदल चल कर जाऊंगा। वोट मांगने के लिए नहीं बल्कि यह बताने के लिए कि जिनको आज तक आप लोग वोट देते हुए आए हैं उन्होंने आपकी स्थिति में कोई बदलाव नहीं किया है। गरीबी है ,महंगाई है ,स्वास्थ्य नहीं है, शिक्षा नहीं है, अगर आप अपने और अपने बच्चों की भविष्य की चिंता नहीं करेंगे तो कौन करेगा? प्रशांत किशोर पदयात्रियों के साथ रात्रि विश्राम के लिए मैनाटांड के डमरापुर पंचायत पहुंचे।

Leave a Comment

क्या वोटर कार्ड को आधार से जोड़ने का फैसला सही है?
Translate »
%d bloggers like this: