बिहार दूत न्यूज, वैशाली
पैसा का भुगतान नहीं होने पर बुधवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र भगवानपुर पर वैक्सीन कुरियर कर्मियों ने कार्य का बहिष्कार किया।
कुरियर कर्मियों का कहना है कि ग्रीन चैनल, कोरोना वैक्सीन और रूटीन यूनाइजेशन के पैसे का भुगतान अबतक नहीं किया गया है। इससे उन्हें विकट आर्थिक परिस्थितियों का सामना करना पड़ रहा है।
मौके पर कुरियर रंजित कुमार सिंह,रंजित कुमार, ब्रज भूषण मिश्रा,अजीत कुमार,सुमन कुमार,अजीत कुमार सिंह, हरि शंकर प्रसाद, बिनदेशवर महतो,नितेश पासवान,कृष्ण देव राय ,ललन पासवान,कृष्णननदन राय, केशव कन्हैया, सुभाष सिंह छलीलाल महतो समेत अन्य कुरियर मौजूद थे।