Download App

समस्तीपुर : विश्व बालिका दिवस पर जवाहर ज्योति बाल विकास केन्द्र ने चलाया जागरुकता अभियान

संजय भारती , समस्तीपुर

Advertisement

समस्तीपुर जिला के सरायरंजन क्षेत्र में जवाहर ज्योति बाल विकास केन्द्र, अख्तियारपुर, समस्तीपुर द्वारा विश्व बालिका दिवस के अवसर पर बाल विवाह मुक्त भारत अभियान तथा माहवारी जागरुकता अभियान का आयोजन किया गया। इस दौरान किशोरियों को सुरक्षित बचपन सुरक्षित भारत के सपनों को साकार करने हेतु संकल्प लिया गया।

क्राई-कोलकता, कैलाश सत्यार्थी चिल्ड्रेन्स फाउंडेशन, नई दिल्ली, चाइल्ड लाइन समस्तीपुर सब सेंटर शाहपुर पटोरी, पैरवी, नई दिल्ली, प्रैक्सिस, पटना, जबरदस्त जागरिक, नई दिल्ली, साहस फाउंडेशन, नई दिल्ली, नेहरू युवा केन्द्र, समस्तीपुर के संयुक्त तत्वावधान में किशोरियों तथा उनके माता-पिता नें बड़े हीं गर्व के साथ कहा कि अब हमारी बेटियां अपनें पैरों पर सिर्फ खड़ी हीं नहीं होंगी बल्कि दुनिया के रेस में अपना परचम लहरायेगीं। कैलाश सत्यार्थी चिल्ड्रेन्स फाउंडेशन और जवाहर ज्योति बाल विकास केन्द्र के बाल विवाह मुक्त भारत अभियान का मजबुत हिस्सा बनेंगी। आज इस अवसर पर क्राई कोलकाता के सहयोग से प्राप्त बाला सेनिटरी नैपकिन किट का भी वितरण किया गया। अभियान के तहत सैनिटरी नैपकिन पैड का वितरण किया गया। दिनांक 16 अक्टूबर, 2022 को समस्तीपुर जिला के लगभग 500 गांव से मशाल जुलूस निकाल कर हम दुनिया को संदेश देंगे कि अब और नहीं सहेंगे कोई ज्यादिति। हम भी तो इंसान हैं। अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में किरण कुमारी, अंजू कुमारी, विभा कुमारी, ललिता कुमारी, काजल राज, रेखा देवी, वीणा कुमारी, बलराम चौरसिया, रविन्द्र पासवान, दिनेश प्रसाद चौरसिया, नवनीत कुमार, दीप्ति कुमारी, कौशल कुमार, श्वेता कुमारी, खुशी कुमारी, गौरीशंकर चौरसिया, जयंती देवी, सरस्वती, मोनिका, खुशबू, निधि रितु संजना, शीतल समेत कई किशोरियों नें भाग लिया और अपनें विचार व्यक्त किये।

Leave a Comment

क्या वोटर कार्ड को आधार से जोड़ने का फैसला सही है?
  • Add your answer
Translate »
%d bloggers like this: