संजय भारती , समस्तीपुर
विटामिन एंजल और प्रगति आदर्श सेवा केंद्र के तत्वाधान में ज्ञानदा सेंट्रल स्कूल वैनी पूसा समस्तीपुर के सभागार में स्वास्थ्य जागरूकता शिविर सह विटामिन ए की गोली का वितरण 211 बच्चों के बीच सुबह 8:00 बजे से किया गया| सर्वोदय उच्च विद्यालय वैनी पूसा समस्तीपुर की शिक्षिका समाज सेविका सह स्काउट गाइड कैप्टन अमृता कुमारी के सहयोग से आयोजित इस कार्यक्रम का उद्घाटन बिहार एनजीओ संघ के सचिव संजय कुमार बबलू ने किया|
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए आशा सेवा संस्थान के सचिव श्री अमित कुमार वर्मा ने बच्चों के पोषण के लिए विटामिन ए की आवश्यकता के बारे में विस्तार से बताते हुए समस्तीपुर जिले के प्रत्येक बच्चों को विटामिन ए की खुराक देने के लिए सामाजिक संगठनों से आगे आने का आह्वान किया|
अमृता कुमारी ने कहा कि बच्चे राष्ट्र के भविष्य हैं इनको मानसिक और शारीरिक रूप से स्वस्थ बनाने के लिए विटामिन ए की आवश्यकता है| मेरी कोशिश रहेगी विद्यालय के छुट्टी के समय ज्यादा से ज्यादा बच्चों को लाभान्वित कराने का प्रयास करें| विद्यालय के प्रधानाध्यापक चंदन कुमार ने विटामिन एंजल के प्रति आभार प्रकट करते हुए सबो का स्वागत किया| बताते चलें कि विटामिन ए के साथ बच्चों को अल्बेंडाजोल की गोली भी दी गई और आज से समस्तीपुर जिले में विटामिन ए गोली वितरण कार्यक्रम की शुरुआत की गई|