Download App

समस्तीपुर : ताजपुर में कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन शनिवार से, तैयारी जारी ..

संजय भारती , समस्तीपुर

समस्तीपुर जिला के ताजपुर प्रखंड में मोतीपुर कुश्ती समिति की बैठक गुरुवार को स्थानीय पहलवान उमेश शर्मा की अध्यक्षता में संपन्न हुआ । कुश्ती को सफल बनाने के लिए अंतर जिला एवं अंतर राज्यस्तरीय पहलवानों को निमंत्रण भेजने की तैयारी है । कुश्ती मैच के उद्घाटन को लेकर स्थानीय पहलवानों ने कुर्सी , साउंड, लाईट , दर्शक दीर्घा बनाने समेत अन्य पहलू पर चर्चा की । मौके पर समिति के संयोजक पहलवान उमेश शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि 15 अक्टूबर शनिवार को 1 बजे से ताजपुर गांधी चौक के पूरब – दक्षिण काली मंदीर के पास कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन रखा गया है । इसमें गोरखपुर , खगड़िया , बघरा मोहनपुर , मोहीउद्दीननगर , समर्था कल्याणपुर , मखदुमपुर , मूरा बखरी समेत कई राज्यों एवं जिले से पहलवान भाग ले रहे हैं । उन्होंने कुश्ती प्रेमी से अपील करते हुए कहा कि बड़ी संख्या में भाग लेकर कुश्ती प्रतियोगिता को सफल बनाए । बैठक में पहलवान जगदेव सिंह , कुशेश्वर शर्मा , अर्जुन शर्मा , सामाजसेवी ब्रहमदेव प्रसाद सिंह , सुरेन्द्र प्रसाद सिंह आदि क्षेत्रीय गण्यमान्य लोगों ने अपने – अपने विचार व्यक्त किये ।

Leave a Comment

[democracy id="1"]
Translate »