Download App

समस्तीपुर के प्रसिद्ध शिक्षाविद आलमगीर बने पटना मौलाना मजहरुल हक विश्वविद्यालय के कुलपति

संजय भारती , समस्तीपुर

समस्तीपुर जिला के जानेमाने शिक्षाविद समस्तीपुर शहर के धर्मपुर मुहल्ला के प्रोफेसर मोहम्मद आलमगीर को पटना के मौलाना मजहरुल हक अरबी फारसी यूनिवर्सिटी के नये कुलपति बनाये गए हैं । कुलपति बनने के बाद प्रोफेसर आलमगीर ने मिडिया को बताये कि मौलाना मजहरुल हक विश्वविद्यालय अरबी एवं फारसी भाषाओं के विस्तार के साथ साथ मदरसा शिक्षा को नयी दिशा और राज्य के समाजिक आर्थिक और शैक्षणिक रूप से राज्य के पिछड़े और कमजोर वर्ग के छात्र छात्राएं को उच्च शिक्षा के अवसर प्रदान करने के लिए स्थापित किया गया है । उन्होंने बताया कि इस बात पर पूरा ध्यान रखा जायेगा कि राज्य के सुदूर इलाके के क्षेत्रों में विश्वविद्यालय के तहत स्थापित संस्थानों में पूर्णरूप से गुणवत्ता शिक्षा दिया जाय ।

इधर प्रोफेसर आलमगीर साहब को मौलाना मजहरुल हक विश्वविद्यालय के कुलपति बनाये जाने पर हर्ष व्यक्त करते हुए समस्तीपुर विधायक अख्तरुल इस्लाम शाहिन , विधान पार्षद तरुण कुमार , समस्तीपुर राजद के वरिष्ठ नेता सह समाजसेवी ललन यादव , वरिष्ठ पत्रकार कृष्ण कुमार , मनीष यादव , कमलकिशोर आदि शिक्षाविदों ने हार्दिक बधाई देते हुए शुभकामनाएं दी ।

Leave a Comment

क्या वोटर कार्ड को आधार से जोड़ने का फैसला सही है?
  • Add your answer
Translate »
%d bloggers like this: