संजय भारती , समस्तीपुर।
समस्तीपुर जिला के ताजपुर में शनिवार को कुश्ती प्रतियोगिता में एक से बढ़कर एक पहलवानों के द्वारा करतब दिखाया गया । जहाँ देखने को मिला कि कुश्ती में ताकत और वजन पर भाड़ी पड़ता रहा दावपेच । पहलवानों का एक से बढ़कर एक दावपेच के आगे ताकतवर पहलवान भी चित्त होते रहे ।
डंके की चोट पर सांस रोककर दर्शक बड़े – बड़े पहलवानों को ढ़ेर होते देखते रहे । एक ओर दर्शकों ने विजेता पहलवानों को तालियां बजाकर स्वागत करते रहे तो दूसरी ओर आयोजकों ने नगद राशि इनाम देकर विजेता पहलवानों को हौसला अफजाई किया । मौका था एक दिवसीय जिला स्तरीय कुश्ती प्रतियोगिता का । मोतीपुर काली अखाड़ा में कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन स्थानीय गांधी चौक से पूरब – दक्षिण स्थित काली मंदिर के पास शनिवार को किया था । मौके पर मखदुमपुर के कुंदन पहलवान , बेगुसराय के नसीम पहलवान , मोहनपुर के अशोक राय , बेगुसराय के ईमतेयाज पहलवान , खगड़िया के इमरान पहलवान , चिकना के पटेल पहलवान , सोनवर्षा के रौशन पहलवान , सोचता के अतिश पहलवान , जनदाहा के मंटू पहलवान , सोचता के वीरेंद्र पहलवान , मुंगेर के सुनील पहलवान , चिकनौटा के गोलू पहलवान , मुंगेर के सन्नी पहलवान , महुआ के रंजन पहलवान , दलसिंहसराय के बादल पहलवान , मोहीउद्दीननगर के मणिकांत पहलवान , खगड़िया के इमरान , महुआ के राहुल , मुजफ्फरपुर के सुशील आदि ने कुश्ती में अपने प्रतिद्वंद्वी पहलवान को पछाड़कर कुश्ती प्रतियोगिता में विजयी प्राप्त किया । विजयी पहलवानों को पाग एवं नगद राशि देकर सम्मानित किया गया । कुश्ती प्रतियोगिता का संचालन संयोजक सह पहलवान उमेश शर्मा द्वारा किया गया । वहीं कुशेश्वर शर्मा , अर्जुन शर्मा , जगदेव सिंह , विष्णुदेव राय सामाजिक कार्यकर्ता ब्रहमदेव प्रसाद सिंह , सुरेंद्र प्रसाद सिंह , विनोद राय , राज कुमार राय आदि ने सहयोगी की भूमिका निभाया । अखाड़े को पूर्व पहलवान रामसागर शर्मा , जगदेव सिंह , विष्णु राय ने फीता काटकर उद्धाटन करते ही दर्जनों पहलवानों के ताल ठोंककर प्रतिद्वंद्वी पहलवानों को ललकारा । जिसको देखकर दर्शक आनंद उठा रहे थे ।